scorecardresearch
 

Sanju Samson Ranji Trophy: टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन का तूफान, उड़ा दिए 7 छक्के!

रणजी ट्रॉफी में केरल और झारखंड के मुकाबले में संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू को स्क्वॉड में शामिल किए जाने की मांग लगातार हो रही है, लेकिन इस बीच उन्होंने यह कमाल की पारी खेली है.

Advertisement
X
संजू सैमसन ने खेली कमाल की पारी (फाइल फोटो)
संजू सैमसन ने खेली कमाल की पारी (फाइल फोटो)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है. फैन्स लगातार आवाज़ उठाते हैं कि संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी की जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ में भी संजू सैमसन को मौका नहीं मिला था, इस बीच संजू सैमसन ने एक कमाल की पारी खेली है. 

मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में केरल और झारखंड का मुकाबला हुआ, यहां केरल ने पहले बल्लेबाजी की. और कप्तान संजू सैमसन ने अपनी टीम को संकट से बाहर निकालने की भरपूर कोशिश की. संजू सैमसन ने 108 बॉल में 72 रनों की पारी खेली, इसमें उनके नाम 4 चौके और 7 छक्के रहे. 

संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में 14 सिंगल निकाले, जबकि बाकी सभी रन बाउंड्री से ही बटोरे. उन्होंने 83 डॉट बॉल खेलीं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 66.67 का रहा. केरल की ओर से इस पारी में रोहन प्रेम (79) और रोहन एस. (50) रन भी स्कोर किए.

संजू सैमसन लगातार हो रहे हैं बाहर 
28 साल के संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर हो रहे हैं. टीम इंडिया के लिए 2015 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अभी तक सिर्फ 16 टी-20, 11 वनडे मैच ही खेले हैं. इनमें उनके नाम 330 वनडे रन, 296 टी-20 रन दर्ज हैं. 

हाल ही में हुई बांग्लादेश सीरीज में संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला था. संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि अगस्त में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने आखिरी टी-20 मैच खेला था. 

ऋषभ पंत के व्हाइट बॉल फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन के बीच मांग उठ रही थी कि वनडे टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाए, ताकि अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार किए जा रहे पूल में संजू सैमसन को मौका मिल सके. 
 

 

Advertisement
Advertisement