Sachin Tendulkar reaction on Virat Kohli 49th Century: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने रविवार (5 नवंबर) को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. साथ ही उन्होंने अपने बर्थडे पर फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया.
दरअसल, रविवार को भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोहली ने अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
कोहली ने 277वीं पारी में जड़ा 49वां शतक
कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया है. जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. मैच में कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान 10 चौके जमाए. कोहली की इस पारी के सचिन तेंदुलकर समेत खेल, राजनीति और फिल्म जगत के दिग्गज भी मुरीद हो गए.
सचिन ने अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर कोहली की जमकर तारीफ की और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शुभकामनाएं भी दीं. सचिन ने कहा कि मैं इसी साल 50 वर्ष का हुआ हूं. मुझे 49 से 50 साल का होने में 365 दिन लगे थे. मगर मुझे उम्मीद है कि तुम 49 से 50वां शतक लगाने में देरी नहीं करोगे. यह रिकॉर्ड जल्द टूटेगा.
सचिन समेत कई दिग्गज हुए कोहली के कायल
सचिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'अच्छा खेले विराट. इस साल की शुरुआत में 49 से 50 तक जाने में मुझे 365 दिन लगे (सचिन अप्रैल में 50 साल के हुए). मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 (शतक) पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बधाई हो!!'
सचिन के अलावा हरभजन सिंह, अफगानिस्तानी स्टार राशिद खान ने भी बधाइयां दीं. राजनीति से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दीं. फिल्म जगत के स्टार कलाकार प्रकाश राज ने भी कोहली को बधाई दी. इनके अलावा भी फैन्स और कई दिग्गजों ने पोस्ट शेयर कर कोहली के इस सफर की तारीफ की.
सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक जमाए हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (31) हैं. यानी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज भारतीय ही हैं.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर - 452 पारी - 49 शतक
विराट कोहली - 277 पारी - 49 शतक
रोहित शर्मा - 251 पारी - 31 शतक
रिकी पोंटिंग - 365 पारी - 30 शतक
सनथ जयसूर्या - 433 पारी - 28 शतक