Rohit Sharma- Rinku Singh Double Super Over, India Vs Afghanistan Match Records, 3rd T20: भारत ने अफगानिस्तान को 17 जनवरी को बेंगलुरू में हुए तीसरे टी20 मैच में डबल सुपर ओवर वाले मैच में शिकस्त दी. इस तरह भारत ने अफगानी टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. पहले दो मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ रोहित टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक 5 शतक बनाने वाले के खिलाड़ी बन गए हैं.
रोहित शर्मा के बाद इस फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल ने 4-4 शतक जमाए हैं. वहीं हिटमैन ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में जनवरी 2019 के बाद पहला शतक जमाया.
भारत ने 3 मैचों की टी20 सीरीज के मोहाली और इंदौर में खेले गए मैच में विजय पताका लहराई थी. ऐसे में बेंगलुरु में हुए मैच में टीम इंडिया 2-0 की बढ़त के साथ खेलने उतरी थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 212 रन बनाए थे.
एक समय भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली पहली बॉल पर ही जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) भी सस्ते में चलते बने. पर इसके बाद रोहित ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी संभाली और 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की शानदार पार्टनरशिप कर डाली. इस दौरान रोहित ने महज 64 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एक अनूठा शतक जड़ दिया.
इस तरह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले वो दुनिया के बल्लेबाज बन गए. रोहित के बाद रिंकू सिंह ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई. उन्होंने 36 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके लगाए. वहीं अलीगढ़वासी रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 6 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.
Double the drama 🫣
— BCCI (@BCCI) January 18, 2024
Double the nerves 🥶
All thanks to a Double Super-Over 💥
A BTS view of the thriller from the M Chinnaswamy Stadium with #TeamIndia 👌👌
WATCH 🎥🔽 #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Uy4OAXVTJz
सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 16 रन
सुपर ओवर में भारत के लिए मुकेश ने गेंदबाजी की और अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन और रहमानुल्लाह गुरबाजआए. तभी पहली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में गुलबदीन (एक रन) आउट होकर चलते बने. इसके बाद नबी और गुरबाज की बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और 17 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत को 17 रन का मिला टारगेट
रोहित ने पहली गेंद पर लेग बाई के रूप में सिंगल लिया, इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी सिंगल लिया लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर दो छक्के लगातार जड़कर रोहित शर्मा ने मैच में बढ़त ली. फिर भारत से दो गेंदों में तीन के बजाए दो रन ही बने और मैच डबल सुपर ओवर में चला गया.
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
Congratulations #TeamIndia on winning the #INDvAFG T20I series 3⃣-0⃣ 👏👏#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5vxaw5SPYD
डबल सुपर ओवर में जीती टीम इंडिया
डबल सुपर ओवर में रोहित ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ा. लेकिन फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह व रोहित शर्मा आउट हो गए. जिससे अफगानिस्तान को 12 रन का टारगेट मिला. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सुपर ओवर किया, वहीं अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी और गुरबाज आए. बिश्नोई ने तीन गेंदों में दो विकेट लेकर भारत को जीत दिला डाली. अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी.
रोहित- रिंकू की पार्टनरिशप का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मैच में पांचवें विकेट या उससे नीचे के लिए किसी भी टीम के लिए के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर बनाया. इससे पहले 2023 में मुलपानी में नेपाल के दीपेंद्र ऐरी और कुशाल मल्ला ने हांगकांग के खिलाफ 154 नॉट आउट रन जोड़े थे.
Two Super Overs were needed to determine the winner of the third #INDvAFG T20I 🤯
— JioCinema (@JioCinema) January 17, 2024
Witness some highlights from this intense encounter, ultimately sealed by #TeamIndia 💪#IDFCFirstBankT20ITrophy #GiantsMeetGameChangers #JioCinemaSports pic.twitter.com/hmQo8Saumf
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच में ये रिकॉर्ड बने
T20 में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
126 नॉट आउट, शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023
123 नॉट आउट, रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2023
122 नॉट आउट, विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
121 नॉट आउट, रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु 2024
25 या उससे कम पर चार विकेट गिरने के बाद किसी टीम का हाइएस्ट स्कोर
212/4 भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2024 (22/4 से)
188/6 यूएसए बनाम आयरलैंड लॉडरहिल, 2021 (16/4 से)
174/10 फिलीपींस बनाम कंबोडिया नोम पेन्ह, 2023 (23/4 से)
T20I में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
190 नाबाद, रोहित शर्मा शर्मा- रिंकू सिंह बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु 2024
176 संजू सैमसन- दीपक हुडा बनाम आयरलैंड, डबलिन 2022
165 रोहित शर्मा- केएल राहुल बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017
165 यशस्वी जायसवाल - शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023
T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन
36 युवराज सिंह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर, डरबन 2007
36 किरोन पोलार्ड अकिला धनंजय की गेंद पर, कूलिज की गेंद पर 2021
36 रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर करीम जानत की गेंद पर, बेंगलुरु 2024