India vs Pakistan World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 5 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच 46 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल समेत कुल 48 मैच होंगे. सभी मुकाबले 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले समेत वर्ल्ड कप के लिए दोनों ही टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. मगर एक ऐसा भी फैक्ट है, जिसे जानकर पाकिस्तान टीम हालत पलती हो सकती है.
पिछले 10 में 13 पाकिस्तानी खिलाड़ी ही भारत में खेले
दरअसल, इस बार पाकिस्तान टीम को बाबर आजम की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलना है. मगर दिक्कत यहां ये है कि कप्तान बाबर समेत लगभग पूरी ही पाकिस्तान टीम को भारत में खेलने का अनुभव नहीं है. यदि पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें, तो इस दौरान पाकिस्तान के सिर्फ 13 खिलाड़ी ही भारत में खेल सके हैं. यह सभी खिलाड़ी 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आए थे.
यदि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद टीम में शामिल होते हैं, तो वह अनुभवी प्लेयर हो सकते हैं. तेज गेंदबाज वहाब रियाज और ऑलराउंडर इमाद वसीम को भी भारत में खेलने का अनुभव है. इन सभी में सिर्फ इमाद ही हैं, जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है. ऐसे में वह सक्रिय खिलाड़ी माने जा सकते हैं और उनके भारत दौरे पर आने की उम्मीद कर सकते हैं.
Proud moment for India! Hosting the ICC Men's Cricket World Cup for the fourth time is an incredible honor. With 12 cities as the backdrop, we'll showcase our rich diversity and world-class cricketing infrastructure. Get ready for an unforgettable tournament! #CWC2023 @ICC @BCCI pic.twitter.com/76VFuuvpcK
— Jay Shah (@JayShah) June 27, 2023
वैसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अनुभव के तौर पर सरफराज को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल कर सकता है. इनके अलावा 13 अनुभवी खिलाड़ियों में से ज्यादातर ने संन्यास ले लिया है. जबकि बाकी को पाकिस्तान टीम में काफी समय से मौका नहीं मिल रहा है.
मौजूदा पाकिस्तानी वनडे टीम में किसी को अनुभव नहीं
वैसे पाकिस्तान की वनडे टीम के बड़े खिलाड़ियों में कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, उपकप्तान शादाब खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शान मसूद और शाहीन शाह आफरीदी हैं. हारिस सोहैल और इमाम उल हक भी टीम में लगातार बने हुए हैं. जबकि इनमें से किसी को भी भारत में खेलने का अनुभव नहीं है.
पाकिस्तान ने मई में ही अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में पाकिस्तान ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. यदि इसी पाकिस्तान की स्क्वॉड को देखें, तो इनमें से किसी भी खिलाड़ी के पास भारत में खेलने का अनुभव नहीं है.
मई में हुई न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
बाबर आजम, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, शादाब खान (उपकप्तान), आघा सलमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहैल, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इहसानुल्लाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शान मसूद, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान मीर.
10 साल में भारत में खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी (सभी ने टी20 मैच खेले)
अहमद शहजाद - 4 मैच
इमाद वसीम - 3 मैच
मोहम्मद आमिर - 4 मैच
मोहम्मद हफीज - 2 मैच
मोहम्मद इरफान - 3 मैच
सरफराज अहमद - 4 मैच
शाहिद आफरीदी - 4 मैच
शरजील खान - 4 मैच
शोएब मलिक - 4 मैच
उमर अकमल - 4 मैच
वहाब रियाज - 3 मैच
खालिद लतीफ - 2 मैच
मोहम्मद सामी - 3 मैच