टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज (14 सितंबर) 34 साल के हो गए. इस खास मौके पर सूर्या को फैन्स और दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है और वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिला चुके हैं. सूर्यकुमार टी20 में जैसी बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें रोक पाना हर किसी टीम के बस की बात नहीं होती है.
टी20 सीरीज में सूर्या के खेलने की उम्मीद
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है. सूर्या को भारत का 'मिस्टर 360' कहना कतई अनुचित नहीं होगा. सूर्यकुमार यादव फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं और वो दलीप ट्रॉफी 2024 में शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे हैं. हालांकि उनके बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद है. भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने (अक्टूबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए 1 टेस्ट, 71 टी20 और 37 वनडे मुकाबले खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने 42.66 की औसत से 2432 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 20 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का स्ट्राइक-रेट 168.65 का रहा है, जो उनकी तूफानी बैटिंग को दर्शाता है. सूर्या काफी समय तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं. फिलहाल वह रैंकिंंग में नंबर-2 हैं.
साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए काफी दमदार रहा था, जहां उन्होंने कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और नौ अर्धशतक लगाए थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई भारतीय बल्लेबाज किसी कैलेंडर ईयर के दौरान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बना पाया हो.

देखा जाए तो सूर्यकुमार ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में चार या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा (भारत) और ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) ही टी20 इंटरनेशनल में शतकों के मामले में सूर्या से आगे हैं. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. सूर्यकुमार, विराट कोहली (भारत) और वीरनदीप सिंह (मलेशिया) टी20 इंटरनेशनल में 16-16 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हैं. वैसे सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) और मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.
1⃣0⃣9⃣ intl. matches
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
3⃣2⃣1⃣3⃣ intl. runs
4⃣ T20I Hundreds 🫡
Here's wishing #TeamIndia T20I Captain @surya_14kumar a very Happy Birthday 🎂👏 pic.twitter.com/EyKaTp319P
टी20I में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड
16 - सूर्यकुमार यादव (71 मैच)*
16 - वीरनदीप सिंह (84 मैच)
16 - विराट कोहली (125 मैच)
15 - सिकंदर रजा (91 मैच)
14 - मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 - रोहित शर्मा (159 मैच)
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक:
5 रोहित शर्मा (भारत)
5 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
4 सूर्यकुमार यादव (भारत)
3 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
3 सबावून दविजी (चेक गणराज्य)
3 मुहम्मद वसीम (यूएई)
3 बाबर आजम (पाकिस्तान)
...जब सूर्या ने गेंद से मचाया गदर
खास बात यह है कि टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार दो विकेट भी ले चुके हैं. ये दोनों विकेट सूर्या ने हालिया श्रीलंका दौरे पर लिए थे. पल्लेकेल में खेले गए सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में सूर्या की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला था. उस मुकाबले में कप्तान सूर्या ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया था. इसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां भारत ने जीत हासिल कर टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था.
वनडे में कुछ खास नहीं कर सके हैं सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में तो अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन ओडीआई क्रिकेट में वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सूर्या ने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया था. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था. फिर अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी भी जड़ दी थी. तब ऐसा लग रहा था सूर्या मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेंगे, लेकिन बाद में वह अपना मोमेंटम गंवा बैठे. वनडे इंटरनेशनल में सूर्या ने अबतक 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में सूर्या के नाम पर सिर्फ 8 रन दर्ज हैं.
वैसे भी ज्यादातर खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सफल नहीं हो पाते हैं. टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन डिफेंस और तकनीक की आवश्यकता होती है, वहीं वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाज अपनी पारी को संवारता है और फिर शॉट्स खेलता है. जबकि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज के पास सेटल होने के लिए समय नहीं होता है. सूर्यकुमार यादव ने अपने 360 डिग्री स्किल की बदौलत टी20 क्रिकेट में खूब रन बटोरे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में वह फिलहाल फिट नहीं बैठ पा रहे हैं. हो सकता है कि ज्यादा टी20 मैच खेलने के कारण भी उनका ओडीआई फॉर्म प्रभावित हुआ.

सूर्या के पिटारे में शॉट्स की भरमार
सूर्यकुमार के पिटारे में स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल जैसे शॉट्स मौजूद हैं. सूर्या बल्ले को थोड़ा ढीला पकड़ने के साथ-साथ अपनी मजबूत कलाई (wrist) का फायदा उठाते हैं. साथ ही उनकी कलाई बल्ले के हैंडल को कैच नहीं करती है. यही कारण है कि उनके लिए गेंद को स्लाइस करना आसान होता है. कलाई के पिछले हिस्से की मदद से ही वह गेंदों को फाइन लेग और लॉन्ग ऑफ दोनों पर खेलने का माद्दा रखते हैं. कभी-कभी तो सूर्या के शॉट्स को देखकर यह भी लगता है कि उन्हें जैसे मालूम था कि बॉल किधर डलने वाली है.
सूर्यकुमार यादव बॉल की तेजी का भी खूब फायदा उठाते हैं जिसके चलते वह फाइन लेग, विकेट के पीछे और सीधा शॉट लगा सकते हैं. सूर्या बैकफुट और फ्रंटफुट के भी सटीक प्लेयर हैं और आसानी से दोनों ही स्थिति में कवर ड्राइव खेल सकते हैं. स्पिन के खिलाफ सूर्या दोनों पैरों के बीच कम गैप रखते हैं क्योंकि स्पिनर्स की गेंद धीमी गति से आती है. गैप कम रखने पर वह आराम से मनचाहे शॉट्स मार सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर
• 71 मैच, 2432 रन, 42.66 औसत
• 4 शतक, 20 अर्धशतक, 168.65 स्ट्राइक रेट
• 220 चौके, 136 छक्के
सूर्यकुमार का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 37 मैच, 773 रन, 25.76 एवरेज
• 4 अर्धशतक, 105.02 स्ट्राइक रेट
• 80 चौके, 19 छक्के
सूर्यकुमार यादव का टेस्ट करियर
• 1 मैच, 8 रन, 8.00 एवरेज