इयान बेल का शुमार आधुनिक दौर के बेहतरीन इंग्लिश क्रिकेटरों में होता है. इयान बेल ने इंग्लैंड को अपने दम पर कई मुकाबले जितवाए. इंटरनेशनल क्रिकेटर में बेल ने 13000 हजार से ज्यादा रन बनाए थे. जब बेल पूरी तरह फॉर्म में होते थे, तो उनके कवर ड्राइव देखने लायक होते. इयान बेल आज (11 अप्रैल) 43 साल के हो गए.
धोनी ने दिखाई दरियादिली और...
इयान बेल का पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी खास कनेक्शन रहा है. धोनी ने एक मुकाबले के दौरान बेल को अंपायर के आउट देने के बावजूद भी मैदान पर वापस बुला लिया था. धोनी ने खेल भावना की जो अनूठी मिसाल पेश की थी, उसकी यादें आज भी फैन्स के जेहन में है. यह वाकया साल 2011 में भारत-इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन चाकयकाल से ठीक एक गेंद पहले हुआ था.
उस समय इंग्लैंड की दूसरी पारी में इयान बेल 137 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ईशांत शर्मा की गेंद को इयोन मॉर्गन ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर खेला. इयान बेल को ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री रोप को टच कर चुकी है. ऐसे में वो तीन रन पूरे किए बगैर मॉर्गन के पास आ गए. फिर बेल फिर यह सोचकर पवेलियन लौटने लगे कि टी-ब्रेक हो चुका है.
हालांकि तब प्रवीण कुमार ने बाउंड्री लाइन पर गेंद को रोक लिया था और बॉल को महेंद्र सिंह धोनी की ओर थ्रो किया था. धोनी ने फिर गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंका, जहां अभिनव मुकुंद ने स्टम्प बिखेर दिए थे. भारतीय खिलाड़ियों ने रनआउट की अपील की और अंपायर ने बेल को रनआउट करार दिया था.

चायकाल के बाद जब मैच शुरू हुआ, तो इयान बेल फिर से इयोन मॉर्गन के साथ बैटिंग करने मैदान पर उतरे. ऐसे में मैदान पर उपस्थित दर्शक हैरत में पड़ गए थे. थोड़ी देर पहले जो दर्शक टीम इंडिया की हूटिंग कर रहे थे, वही भारतीय टीम की तारीफ में तालियां बजा रहे थे. चायकाल के दौरान इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लावर भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर बेल के खिलाफ अपील वापस लेने का अनुरोध किया था. ऐसे में धोनी ने टीम मैनेजमेंट से चर्चा करने के बाद अपील वापस ले ली थी.
इयान बेल उस पारी में 159 रन बनाकर आउट हुए थे. इंग्लैंड ने उस नॉटिंघम टेस्ट मैच को 319 रनों के बड़े अंतर से जीता था. अगले दो टेस्ट मैचों में भी भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उसका 0-4 से सूपड़ा साफ हो गया था. आईसीसी ने इस खेल भावना के लिए एमएस धोनी को दशक का 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड' से नवाजा था.
हालांकि इयान बेल ने उस पूरे वाकये को लेकर खुद को दोषी ठहराया था. बेल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं उस घटना के लिए खुद को दोषी मानता हूं. जब मैंने मान ही लिया था कि गेंद चौके के लिए जा चुकी है तो मुझे टी-ब्रेक मानकर पवेलियन की ओर नहीं जाना चाहिए था. गलती मेरी तरफ से थी और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
ऐसा रहा बेल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
इयान बेल ने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट, 161 वनडे और 8 टी20 मैच खेले. बेल ने टेस्ट मैचों में 42.69 के एवरेज से 7727 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक निकले. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 37.87 की औसत से 5416 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में बेल ने 4 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. जबकि टी20 इंटरनेशनल में बेल ने 188 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.