scorecardresearch
 

IND vs ENG: यशस्वी, नीतीश और शार्दुल... इंग्लैंड सीरीज से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका सबसे बड़ी होती है. लेकिन यशस्वी से टीम को इंग्लैंड में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन अभ्यास मैच में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी केवल 24 रन बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी रंग में दिखे और 64 रन बनाए.

Advertisement
X
इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल का फ्लॉप शो जारी.
इंग्लैंड में यशस्वी जायसवाल का फ्लॉप शो जारी.

20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले गए अभ्यास मैच ने टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ा दी है. यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और इससे कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट के माथे पर शिकन आ गई है.

Advertisement

यशस्वी का फ्लॉप शो

टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका सबसे बड़ी होती है. लेकिन यशस्वी से टीम को इंग्लैंड में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन अभ्यास मैच में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी केवल 24 रन बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी रंग में दिखे और 64 रन बनाए. लेकिन दूसरे मैच में फिर यशस्वी फ्लॉप रहे. पहल पारी में वो सिर्फ 5 रन बना सके. दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन ही निकले. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने उनकी बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी और वह अपनी लय हासिल नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़

नीतीश रेड्डी भी नाकाम

Advertisement

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश रेड्डी भी अपनी लय में नजर नहीं आए. पहले मैच की पहली पारी में वो केवल 7 रन ही बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से 52 रन आए. दूसरी पारी के पहले मैच में रेड्डी के बल्ले से 34 रन निकले. लेकिन दूसरी पारी में  उन्होंने 42 रन बनाए.  लेकिन गेंदबाजी में वो कुछ खास नहीं कर सके. उनका स्ट्राइक रेट और फुटवर्क दोनों ही कमजोर नजर आए. वह स्विंग होती गेंदों पर बार-बार चूके और दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे. इससे साफ हो गया कि रेड्डी को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए और मेहनत करनी होगी.

शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी फीकी

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजी में प्रभावित नहीं कर पाए. पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट जरूर झटके. लेकिन 105 रन लुटा दिए. दूसरे मैच में भी ठाकुर विकेट से रहे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर आसानी से रन बनाए और शार्दुल की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई. इससे यह भी सवाल खड़ा हो गया है कि क्या वह टीम इंडिया के गेंदबाजी अटैक में फिट बैठ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा-पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान गिल को दी ये सलाह, बताया जीत का मंत्र

Advertisement

शुभमन गिल के लिए बढ़ा सिरदर्द

इन तीनों खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट के लिए टीम संयोजन को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी जोड़ी और गेंदबाजी अटैक का चयन अब और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है.

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड की चुनौती आसान नहीं होने वाली है. अभ्यास मैच के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिकना आसान नहीं होगा. टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को अब खिलाड़ियों की कमजोरियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया मजबूती से उतरे.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव. 

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

Live TV

Advertisement
Advertisement