टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है. इस सीरीज के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सोमवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को इंग्लैंड में परिस्थितियों को भली-भांति समझकर खेलने की सलाह दी, ताकि यह दौरा सफल हो सके. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए “कुछ खास” की शुरुआत साबित हो सकती है.
भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इंग्लैंड में हर खिलाड़ी को टीम के लिए योगदान देना होगा.
पुजारा ने दी ये सलाह
उन्होंने कहा, “भारत की इंग्लैंड जाने वाली टीम को वहां की परिस्थितियों को जल्दी अपनाना होगा और उसके अनुसार खेलना होगा. इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाजी और टीम के सामंजस्य को समझने वाले खिलाड़ी के तौर पर मैं कहूंगा कि अनुशासन, धैर्य और एक-दूसरे का समर्थन बहुत जरूरी है. हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा और सामने आने वाली चुनौतियों का सम्मान करना होगा. मुझे यकीन है कि यह दौरा हर खिलाड़ी और पूरी टीम के लिए एक शानदार अवसर होगा ताकि वे खुद को साबित कर सकें और सफल हो सकें.
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को जितनी जल्दी परिस्थितियों के अनुसार ढलेंगे, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा. भारत की नई टीम के सामने इंग्लैंड में कड़ी चुनौती है, लेकिन एक ऑलराउंडर के तौर पर मैं जानता हूं कि परिस्थितियों के अनुसार ढलना सबसे अहम होता है. गिल की कप्तानी, पंत की ऊर्जा और भारत के युवा खिलाड़ियों को आगे आना होगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन