scorecardresearch
 

Namibia Qualifies For U-19 World Cup 2024: जहां से भारत आए चीते, उस नामीबिया ने वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई

नामीबिया ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पांच बार की चैम्पियन भारत समेत 11 देशों को इस टूर्नामेंट के लिए डायेरक्ट एंट्री मिली है. पिछले साल नामीबिया से ही आठ चीतों को भारत लाया गया था.

Advertisement
X
Namibia U-19 Team (@ICC)
Namibia U-19 Team (@ICC)

अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप अगले साल श्रीलंका में खेला जाना है. अब इस वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया ने भी क्वालिफाई कर लिया है. नामीबिया ने अफ्रीकी रीजन के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में चैम्पियन बनकर ये उपलब्धि हासिल की. नामीबिया क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए अंडर-19 विश्व कप 2024 के लिए टिकट पक्का करने वाली तीसरी टीम है.

पिछले महीने न्यूजीलैंड ने पूर्वी-प्रशांत क्वालिफायर और नेपाल ने एशियन क्वालिफायर में जीत हासिल करके वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था. आपको बता दें कि भारत इस 50 ओवर्स के टूर्नामेंट की सबसे सफलतम टीम है. पिछले साल यश ढुल की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी कुल 16 टीमें

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, मेजबान श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली. बाकी पांच टीमों का फैसला रीजन क्वालिफायर के जरिए होना था. अब रीजनल क्वालिफायर के जरिए नामीबिया, न्यूजीलैंड और नेपाल को एंट्री मिल गई.

यानी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सिर्फ दो स्थान बचे हैं, जो यूरोप  क्वालिफायर और अमेरिका क्वालिफायर के माध्यम से निर्धारित किए जाएंगे. यूरोप क्वालिफायर 6-12 अगस्त के दौरान नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा, जहां मेजबान टीम इटली, ग्वेर्नसे, जर्सी, नॉर्वे और स्कॉटलैंड से भिड़ेगी. वहीं अमेरिकी रीजन का क्वालिफायर 11 अगस्त को शुरू होगा जिसमें अर्जेंटीना, बरमूडा, मेजबान कनाडा, सूरीनाम और यूएसए भाग लेंगे.

Advertisement

ऐसा रहा नामीबिया का सफर

नामीबिया ने शानदार खेल दिखाते हुए अफ्रीका क्वालिफयर में एक भी मैच नहीं गंवाया. हालांकि युगांडा के खिलाफ उसका पहला मैच बारिश के कारण जरूर रद्द हो गया था. नामीबियाई गेंदबाजों ने क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में अद्भुत प्रदर्शन किया और वे कम स्कोर का बचाव करने में सफल रहे. पूरे टूर्नामेंट में नामीबिया का उच्चतम स्कोर केवल 170 रन था.

पहला मैच रद्द होने के बाद 24 जुलाई को नामीबिया का सामना तंजानिया से हुआ था. उस मैच में तंजानिया की टीम सिर्फ 33 रन पर ढेर हो गई और नामीबिया ने 106 रन से बड़ी जीत दर्ज की. अगले गेम में नामीबीया ने केन्या की भी ऐसी ही दुर्गति की. पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या की टीम सिर्फ 64 रन पर आउट हो गई. इसके बाद नामीबिया ने सिएरा लियोन को 83 रनों से हरा दिया. नामीबिया ने अंतिम मैच में नाइजीरिया के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का शानदार तरीके से समापन किया.

नामीबिया से भारत लाए गए थे चीते

भारत और नामीबिया के बीच दोस्ती हालियों सालों में काफी बढ़ी है. भारत से चीता साल 1952 में विलुप्त हो चुका था. इसके बाद भारत सरकार ने चीतों को भारत में फिर से बसाने के लिए 'प्रोजेक्ट चीता' शुरू किया है. पिछले साल सबसे पहले नामीबिया से ही आठ चीतों को भारत लाया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement