scorecardresearch
 

KKR IPL 2025 Qualification scenario: 8 मैचों में 5 हार, अब कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी SRK की कोलकाता नाइटराइडर्स? ये है ताजा समीकरण

कोलकाता नाइटराइडर्स को 21 अप्रैल को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कोलकाता की हालत पॉइंट टेबल में खराब हो गई है. ऐसे में सवाल है प‍िछली बार की चैम्प‍ियन कोलकाता की टीम कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

Advertisement
X
KKR IPL 2025 Qualification scenarios
KKR IPL 2025 Qualification scenarios

KKR IPL 2025 Qualification scenarios: IPL 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर है, और सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में जुटी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 21 अप्रैल को में गुजरात टाइटन्स (GT) से 39 रन की हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन हो गई है. लेकिन 2024 की आईपीएल चैम्प‍ियन KKR टीम कैसे प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है? आइए आसान भाषा में समझते हैं....

KKR की स्थिति अभी क्या है?
KKR ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 3 में जीत और 5 में हार मिली है. इस समय उनके पास 6 अंक हैं. वहीं KKR का नेट रन रेट +0.212 है. 

प्लेऑफ में जाने के लिए कितने अंक चाहिए?
आमतौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी 14 अंकों पर भी टीमें क्वालिफाई कर जाती हैं, अगर उनका नेट रन रेट (NRR) अच्छा हो. जैसा कि RCB की टीम ने प‍िछले आईपीएल सीजन में किया था. 

IPL

KKR को अब क्या करना होगा?
KKR की टीम को बाकी बचे मैच जीतना जरूरी है. KKR को अपने बाकी बचे 6 में से कम से कम 4 या 5 मैच जीतने होंगे ताकि उनके पास 14 से 16 अंक हो जाएं. GT से हार के बाद KKR का नेट रन रेट थोड़ा खराब हुआ है.  अब उन्हें बड़ी जीत हासिल करनी होगी ताकि उनका NRR बेहतर हो सके. 

Advertisement

कुल मिलाकर GT से हारने के बाद भी KKR के पास प्लेऑफ में जाने का मौका है. लेकिन इसके लिए उन्हें अपने खेल में सुधार लाना होगा और आने वाले मैचों में शानदार जीत दर्ज करनी होगी. खुद कोलकाता के कप्तान अज‍िंक्य रहाणे कह चुके हैं कि उनका टॉप ऑर्डर और ओपनर्स वैसा प्रदर्शन नही कर पाए हैं, जिसकी उनसे दरकार थी. 

कोलकाता की टीम आब अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स से ईडन गार्डन्स में 26 अप्रैल को भ‍िड़ेगी. केकेआर की इस आईपीएल में जब पंजाब से भ‍िड़ंत हुई थी, तो यह काफी रोचक मुकाबला हुआ था. तब पंजाब की टीम 111 रन के स्कोर को ड‍िफेंड कर ल‍िया था. अब देखना होगा शाहरुख खान के सहमाल‍िकाना हक वाली यह टीम आईपीएल के आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement