scorecardresearch
 

IPL 2025, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरी जर्सी पहनकर क्यों उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु? जानें वजह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर आईपीएल सीजन में एक मुकाबला ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती है. आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूकता पैदा करना है.

Advertisement
X
Josh Hazlewood (Photo-BCCI)
Josh Hazlewood (Photo-BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ है. 13 अप्रैल (रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाड़ी रेड जर्सी की जगह ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. खास बात ये है कि यह हरी जर्सी स्टेडियम में मिले कचरे से बनाई (रिसाइकिल) गई है.

हरी जर्सी पहनकर क्यों उतरी आरसीबी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हर आईपीएल सीजन में एक मुकाबला ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है. ग्रीन कलर पेड़ और पर्यावरण का प्रतीक माना जाता है, आरसीबी साल 2011 से ही अपने 'गो ग्रीन' इनिशिएटिव के तहत ऐसा करती आ रही है. यह दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूक करने की एक पहल है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार लोगों से पेड़ लगाने की अपील करती रही है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस के समय आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी इस पर बयान दिया. पाटीदार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए जागरूकता पैदा करना है.

Advertisement

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 15 और राजस्थान ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली.

बेंगलुरु Vs राजस्थान H2H
कुल मैच: 32
बेंगलुरु जीता: 15
राजस्थान जीता: 14
बेनतीजा: 3

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement