Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025 Qualifier 1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. 29 मई (गुरुवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्वालिफायर-1 मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 102 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया. फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है, जहां आरसीबी का सामना क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा.
देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथी बार और 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2009, 2011 और 2016 के सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा. अब पंजाब किंग्स दूसरा क्वालिफायर खेलेगी, जो 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की भिड़ंत एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होगा. एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होना है.
टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 30 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. विराट कोहली को तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. किंग कोहली ने 100 के स्ट्राइक रेट और दो चौके की मदद से 12 रन बनाए.
विराट कोहली के आउट होने के बाद फिल साल्ट और 'इम्पैक्ट सब' मयंक अग्रवाल के बीच 54 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मैच को पूरी तरह पंजाब किंग्स से दूर कर दिया. मयंक 19 रन बनाकर मुशीर खान का शिकार बने. मयंक के आउट होने के बाद फिल साल्ट और रजत पाटीदार (15*) ने आरसीबी को जीत के द्वार तक पहुंचाया. साल्ट ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 27 बॉल पर 56 रन बनाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड: (106/2, 10 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
फिल साल्ट | नाबाद | 56* |
विराट कोहली | कैच जोश इंग्लिस, बोल्ड काइल जेमिसन | 12 |
मयंक अग्रवाल | कैच श्रेयस अय्यर, बोल्ड मुशीर खान | 19 |
रजत पाटीदार | नाबाद | 15* |
विकेट पतन: 30-1 (विराट कोहली, 3.2 ओवर), 84-2 (मयंक अग्रवाल, 7.5 ओवर)
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 14.1 ओवर में महज 101 रनों पर ढेर हो गई. पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में चार विकेट खोए. उसका पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया, जब यश दयाल ने प्रियांश आर्य (7 रन) को आउट किया. फिर भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओपनर प्रभसिरमन सिंह (18 रन) को भी पवेलियन रवाना कर दिया. इसके बाद जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (2 रन) को पवेलियन भेज दिया. पावरप्ले में पंजाब को एक और झटका जोश इंग्लिस के रूप में लगा, जो 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. जोश इंग्लिस के आउट होने के समय पंजाब का स्कोर 5.1 ओवर में 4 विकेट पर 38 रन था.
पंजाब किंग्स के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. जहां फॉर्म में चल रहे नेहाल वढेरा को यश दयाल ने बोल्ड किया. इसके बाद स्पिनर सुयश शर्मा की फिरकी जमकर चली. सुयश ने एक ही ओवर में शशांक सिंह (3 रन) और 'इम्पैक्ट सब' मुशीर खान (0) को चलता किया. वहीं मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट भी सुयश ने झटका. स्टोइनिस ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.
पंजाब किंग्स के आखिरी दो विकेट हरप्रीत बराड़ और अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में गिरे. पंजाब की ओर से मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई और प्रभसिमरन सिंह ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को तीन-तीन विकेट हासिल हुए. वहीं यश दयाल ने दो सफलता हासिल कीं. रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक विकेट मिला.
पंजाब किंग्स का स्कोरकार्ड: (101/10, 14.1 ओवर)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
प्रियांश आर्य | कैच क्रुणाल पंड्या, बोल्ड यश दयाल | 7 |
प्रभसिमरन सिंह | कैच जितेश शर्मा, बोल्ड भुवनेश्वर कुमार | 18 |
जोश इंग्लिस | कैच भुवनेश्वर कुमार, बोल्ड जोश हेजलवुड | 4 |
श्रेयस अय्यर | कैच जितेश शर्मा, बोल्ड जोश हेजलवुड | 2 |
नेहाल वढेरा | बोल्ड यश दयाल | 8 |
मार्कस स्टोइनिस | बोल्ड सुयश शर्मा | 26 |
शशांक सिंह | बोल्ड सुयश शर्मा | 3 |
मुशीर खान | LBW सुयश शर्मा | 0 |
अजमतुल्लाह उमरजई | कैच जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड | 18 |
हरप्रीत बराड़ | बोल्ड रोमारियो शेफर्ड | 4 |
काइल जेमिसन | नाबाद | 0* |
विकेट पतन: 9-1 (प्रियांश आर्य, 1.2 ओवर), 27-2 (प्रभसिमरन सिंह, 2.6 ओवर), 30-3 (श्रेयस अय्यर, 3.4 ओवर), 38-4 (जोश इंग्लिस, 5.1 ओवर), 50-5 (नेहाल वढेरा, 6.3 ओवर), 60-6 (शशांक सिंह, 8.2 ओवर), 60-7 (मुशीर खान, 8.5 ओवर), 78-8 (मार्कस स्टोइनिस, 10.3 ओवर), 97-9 (हरप्रीत बराड़, 13.3 ओवर), 101-10 (अजमतुल्लाह उमरजई, 14.1 ओवर)
इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई. वहीं रजत पाटीदार भी पूरी तरह फिट होकर कप्तानी करने के लिए उतरे. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को मौका दिया. उमरजई ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन की जगह ली, जो स्वदेश लौट चुके हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जेमिसन.
इम्पैक्ट सब: मुशीर खान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट सब: मयंक अग्रवाल
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 18 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी विजेता बनी. यानी दोनों टीमों के बीच आईपीएल में बराबर की टक्कर रही है.
पंजाब vs बेंगलुरु H2H
कुल IPL मैच: 36
पंजाब ने जीते: 18
बेंगलुरु ने जीते: 18
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, टिम सेफर्ट, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, ब्लेसिंग मुजारबानी, टिम डेविड, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.