scorecardresearch
 

IPL 2024 SRH Vs RR Match Highlights: भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स से छीना मैच, आखिरी बॉल पर जीती सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2024 SRH Vs RR Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम जीत की दहलीज पर आकर हार गई. आखिरी बॉल पर हैदराबाद ने जीत दर्ज की.

Advertisement
X
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. (@BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार. (@BCCI)

IPL 2024 SRH Vs RR Match Highlights: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में गुरुवार (2 मई) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थीं. इसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की.

इस मैच में आखिरी बॉल जीत के लिए राजस्थान को 2 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे, जबकि रोवमैन पॉवेल स्ट्राइक पर थे. भुवी ने आग उगलती गेंद डाली और पॉवेल को LBW आउट कर पूरी बाजी ही पलट दी. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे.

प्लेऑफ के लिए राजस्थान का इंतजार बढ़ा

यदि राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीतती, तो वो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती. मगर उसका इंतजार बढ़ गया है. उसने अब तक 10 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हो गए हैं. वो अभी टॉप पर काबिज है.

दूसरी ओर सनराइजर्स टीम इस जीत के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. उसने लगातार 2 हार के बाद पहला मैच जीता है. हैदराबाद टीम ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. उसके 4 मैच बाकी हैं.

Advertisement

रियान और यशस्वी की फिफ्टी हुई बेकार

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 202 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में राजस्थान टीम 7 विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

राजस्थान के लिए रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.

राजस्थान टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (200/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जोस बटलर 0 भुवनेश्वर कुमार 1-1
संजू सैमसन 0 भुवनेश्वर कुमार 2-1
जायसवाल 67 टी नटराजन 3-135
रियान पराग 77 पैट कमिंस 4-159
हेयमायर 13 टी नटराजन 5-181
ध्रुव जुरेल 1 पैट कमिंस 6-182

नीतीश-हेड के तूफान में राजस्थानी गेंदबाज ढेर

हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए. टीम ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने 57 गेंदों पर 96 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश ने 42 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि हेड ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए.

Advertisement

नीतीश ने 30 और हेड ने 37 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 42 रन जड़ दिए. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. संदीप शर्मा को 1 सफलता मिली.

हैदराबाद टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (201/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 12 आवेश खान 1-25
अनमोलप्रीत 5 संदीप शर्मा 2-35
ट्रेविस हेड 58 आवेश खान 3-131

IPL Points Table 2-05-24

हैदराबाद-राजस्थान के बीच बराबरी की टक्कर

राजस्थान और हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा है. दोनों टीमों के बीच बराबर की ही टक्कर रही है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 10 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं.

राजस्थान Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 19
राजस्थान जीता: 9
हैदराबाद जीता: 10

मैच में ये है लखनऊ-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, तनुष कोटियन, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और टॉम कोहलर-कैडमोर.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.

Advertisement

इम्पैक्ट सब: जयदेव उनादकट, एडेन मार्करम, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक और सनवीर सिंह.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement