IPL 2024, LSG vs PBKS Match Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टक्कर होगी. पंजाब का यह तीसरा और लखनऊ टीम का दूसरा मुकाबला है. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने पहला मुकाबला गंवाया था.
जबकि शिखर धवन की पंजाब ने एक मैच जीता और दूसरा हारा है. ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर आना चाहेंगी. इसके लिए आज के मुकाबले में दोनों ही कप्तान मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे. बता दें कि यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
दोनों टीमों अपना पिछला मैच हारकर आ रहीं
पंजाब टीम ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 4 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर लखनऊ टीम ने अपना एकमात्र मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 रनों से हारा था.
ये हो सकती है लखनऊ-पंजाब की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल/यश ठाकुर (इम्पैक्ट प्लेयर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और नवीन उल हक.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह/अर्शदीप सिंह (इम्पैक्ट प्लेयर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर.
इस तरह चुन सकते हैं अपनी फैंटेसी-11
फैंटेसी इलेवन में आप सैम करन, जितेश शर्मा या कगिसो रबाडा में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इनमें से ही किसी दूसरे को उपकप्तान भी बना सकते हैं.
फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट:
बल्लेबाज - शिखर धवन, आयुष बदोनी.
विकेटकीपर- केएल राहुल, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, क्विंटन डिकॉक.
ऑलराउंडर - सैम करन, मार्कस स्टोइनिस, लियाम लिविंगस्टोन.
गेंदबाज - कगिसो रबाडा, रवि बिश्नोई