scorecardresearch
 

IPL 2024 LSG Vs KKR Match Highlights: कोलकाता की आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री! सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने लखनऊ को उसके घर में रौंदा

IPL 2024 LSG Vs KKR Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. मैच में केकेआर टीम ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की और इसके साथ ही अंक तालिका में टॉप पर काबिज हुई. साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.

Advertisement
X
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम. (@BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम. (@BCCI)

IPL 2024 LSG Vs KKR Match Highlights: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाल मचा दिया है. उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. उसने यह उपलब्धि रविवार (5 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 98 रनों से हराकर हासिल की.

कोलकाता टीम ने 11 में से 8 मैच जीते हैं. इसी के साथ वो अब पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को पछाड़कर टॉप पर काबिज हो गई है. दूसरी ओर लखनऊ टीम ने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं. इसके साथ ही यह टीम पॉइंट्स टेबल में एक पायदान फिसलकर पांचवें नंबर पर आ गई है.

नरेन के बाद राणा-चक्रवर्ती ने दिखाया जलवा

KKR और LSG के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 236 रनों का टारगेट दिया. जवाब में लखनऊ टीम 16.1 ओवर में 137 रनों पर ही सिमट गई.

लखनऊ टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 36 और कप्तान केएल राहुल ने 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. जबकि आंद्रे रसेल को 2 सफलताएं मिलीं.

Advertisement

लखनऊ की पारी का स्कोरकार्ड: (137 रन, 16.1 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अर्शिन कुलकर्णी 9 मिचेल स्टार्क 1-20
केएल राहुल 25 हर्षित राणा 2-70
दीपक हुड्डा 5 चक्रवर्ती 3-77
मार्कस स्टोइनिस 36 आंद्रे रसेल 4-85
निकोलस पूरन 10 आंद्रे रसेल 5-101
आयुष बदोनी 15 सुनील नरेन 6-109
एश्टन टर्नर 16 चक्रवर्ती 7-125
क्रुणाल पंड्या 5 हर्षित राणा 8-129
युद्धवीर सिंह 7 चक्रवर्ती 9-137
रवि बिश्नोई 2 हर्षित राणा 10-137

लखनऊ में सुनील-साल्ट ने खेली दमदार पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता टीम ने 6 विकेट पर 235 रन बनाए. ओपनर सुनील नरेन ने 27 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने फिल साल्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 79 रनों की पार्टनरशिप की. सुनील 39 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए.

उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि साल्ट ने 14 गेंदों पर 32 रन जड़े. अंगकृष रघुवंशी ने भी 32 रन बनाए. आखिर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों पर 23 और रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों पर 25 रन जड़े. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड: (235/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 32 नवीन उल हक 1-61
सुनील नरेन 81 रवि बिश्नोई 2-140
आंद्रे रसेल 12 नवीन उल हक 3-167
रघुवंशी 32 युद्धवीर सिंह 4-171
रिंकू सिंह 16 नवीन उल हक 5-200
श्रेयस अय्यर 23 यश ठाकुर 6-224

केकेआर टीम पर भारी है लखनऊ

लखनऊ टीम ने 2022 सीजन से एंट्री की है. यह उसका तीसरा ही सीजन है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब तक 5 ही मैच खेले गए, जिसमें लखनऊ ने 3 और कोलकाता ने 2 मुकाबला जीता है. इस सीजन में दोनों के बीच यह दूसरी टक्कर रही. पिछले मैच में भी कोलकाता ने 8 विकेट से हराया था.

कोलकाता Vs लखनऊ के बीच हेड-टु-हेड

कुल मैच: 5
लखनऊ जीता: 3
कोलकाता जीता: 2

मैच में ये है कोलकाता-लखनऊ की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर.

इम्पैक्ट सब: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, के गौतम, युद्धवीर सिंह और देवदत्त पडिक्कल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

इम्पैक्ट सब: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड और वैभव अरोड़ा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement