MS Dhoni Wide ball DRS IPL 2024 vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-34 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में लखनऊ की जीत से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी के चर्चे रहे. धोनी ने तूफानी बैटिंग करते हुए इस मैच में 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. धोनी का इस दौरान स्ट्राइक रेट 311.11 का रहा.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
...धोनी ने वाइड को लेकर लिया सफल रिव्यू
अपनी तूफानी पारी के दौरान धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि डीआरएस लेने में भी उनका कोई सानी नहीं है. धोनी ने अपनी इनिंग्स के दौरान वाइड बॉल को लेकर रिव्यू लिया, जो सफल रहा. पूरा वाकया सीएसके की पारी के 19वें ओवर में हुआ. उस ओवर में मोहसिन खान की पहली गेंद वाइड रही. मोहसिन ने इसके बाद अगली गेंद भी ऑफ-स्टम्प के काफी बाहर फेंकी, हालांकि इस बार मैदानी अंपायर ने वाइड नहीं दिया.
DRS : DHONI REVIEW SYSTEM🔥 pic.twitter.com/t4IK7o8klN
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) April 19, 2024
ऐसे में एमएस धोनी ने रिव्यू लेने का फैसला किया. तीसरे अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड रिप्ले देखने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि गेंद लाइन के बाहर है और उन्होंने इसे वाइड करार दिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लाइन के ठीक बाहर थी और धोनी तब मिडिल स्टम्प का गार्ड ले रहे थे. यानी धोनी रिव्यू सिस्टम फिर हिट साबित हुआ.
क्यों DRS को धोनी रिव्यू सिस्टम कहते हैं?
DRS जिसे Decision Review System (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) कहा जाता है, उसे क्रिकेट विशेषज्ञ धोनी की इसमें महारत होने के कारण धोनी रिव्यू सिस्टम (DRS) भी कह देते हैं. DRS अक्सर खिलाड़ी अंपायर के निर्णय को चुनौती देने के लिए इस्तेमाल करते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि धोनी ने DRS लिया और अंपायर का निर्णय बदल गया.
धोनी इस सीजन में कर रहे धांसू बल्लेबाजी
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के लिए भी जब खेलते थे, तब उनके कई डीआरएस के फैसले बिल्कुल सटीक साबित हुए थे. फिर चाहे वो कप्तान थे या नहीं. विकेट के पीछे से उनकी पैनी नजर रहती थी. यही वजह रही कि डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाने लगा था. धोनी अबकी बार भी DRS को लेकर सोशल मीडिया पर छा गए. धोनी ने आईपीएल 2024 में कुल सात पारियों में 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 255.88 का रहा है. धोनी को इस सीजन में अब तक कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका है.
𝙎𝙞𝙢𝙥𝙡𝙮 𝙞𝙣𝙘𝙧𝙚𝙙𝙞𝙗𝙡𝙚!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
MS Dhoni smacks a 1⃣0⃣1⃣ metre SIX into the stands 💥
Lucknow is treated with an entertaining MSD finish 💛
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XIT3O43l99
ऐसा है धोनी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
42 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल-डिकॉक के आगे CSK की गेंदबाजी हुई फेल... घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत
टेस्ट में एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 224 रन रहा. विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 294 शिकार किए. उन्होंने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने विकेट के पीछे 91 शिकार किए. धोनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 257 मैचों में 5,169 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 39.45 और स्ट्राइक रेट 136.99 का रहा. आईपीएल में धोनी ने अबतक 24 अर्धशतक लगाया है.