IPL Live Score, GT vs RCB: आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 9 विकेट से हरा दिया. 28 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल में पहली बार किसी टीम ने 9 विकेट बाकी रहते 200 प्लस टारगेट चेज किया है. आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह 10 मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की यह दस मैचों में छठी हार रही.
मुकाबले में आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और विल जैक्स रहे. इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स ने सिर्फ 41 गेंदों पर शतक जड़ दिया. जैक्स ने 100 रनों की नाबाद पारी में 10 छक्के और पांच चौके लगाए. वहीं कोहली ने नाबाद 70 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कोहली-जैक्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप ने गुजरात से मैच छीन लिया.
TAKE.A.BOW 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
Congratulations Will Jacks for your maiden IPL ton 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/SBLf0DonM7#TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/0bWIwm8aXw
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (206/1, 16 ओवर)
| बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
| फाफ डु प्लेसिस | 24 | आर. साई किशोर | 1-40 |
RCB द्वारा चेज किए गए सफल टारगेट (IPL)
204 बनाम पंजाब किंग्स बेंगलुरु, 2010
201 बनाम गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद, 2024
192 बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, बेंगलुरु 2016
187 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद 2023
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बेस्ट पार्टनरशिप
166* विराट कोहली-विल जैक्स जैक्स, अहमदाबाद 2024
130 संजू सैमसन-रियान पराग, जयपुर 2024
115 विराट कोहली- फाफ डु प्लेसिस, वानखेड़े 2022
113 ऋषभ पंत-अक्षर पटेल, दिल्ली 2024
सुदर्शन-शाहरुख ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने तीन विकेट पर 200 रन बनाए. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं शाहरुख खान ने भी 30 गेंदों पर 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. शाहरुख की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. शाहरुख और सुदर्शन के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने गुजरात को मोमेंटम प्रदान किया. शाहरुख के आउट होने के बाद डेविड मिलर और सुदर्शन के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 69 रनों की पार्टनरशिप हुई. मिलर ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. आरसीबी की ओर से स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला.
गुजरात टाइटन्स की पारी का स्कोरकार्ड: (200/3, 20 ओवर)
| बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
| ऋद्धिमान साहा | 5 | स्वप्निल सिंह | 1-6 |
| शुभमन गिल | 16 | ग्लेन मैक्सवेल | 2-45 |
| शाहरुख खान | 58 | मोहम्मद सिराज | 3-131 |
इस मुकाबले के लिए आरसीबी की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की इस मैच के लिए वापसी हुई, जिन्होंने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की जगह ली. वहीं स्वप्निल सिंह को भी प्लेइंग-11 में जगह मिली. स्वप्निल पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे थे. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स ने कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं किया.
देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने दो और आरसीबी ने भी दो मैचों में जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच जब पिछली बार मैच खेला गया था, तो गुजरात ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वॉरियर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.