scorecardresearch
 

IPL 2024, GT Vs DC Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का कहर... गुजरात को उसके घर में रौंदा, टेबल में लगाई लंबी छलांग

IPL 2024, GT Vs DC Match Highlights: आईपीएल 2024 सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच एकतरफा मैच खेला गया. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर दिल्ली ने आसान जीत दर्ज की. इस सीजन में टीम की यह तीसरी जीत है.

Advertisement
X
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत. (@BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत. (@BCCI)

IPL 2024, GT Vs DC Match Highlights: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. बुधवार (17 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली टीम ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच गुजरात के घरेलू यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

मैच में दिल्ली टीम को 90 रनों का आसान टारगेट मिला था, जिसे इस टीम ने 8.5 ओवरों में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम के लिए जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने नाबाद 16 रन बनाए. गुजरात टीम के लिए संदीप वॉरियर ने 2 विकेट लिए. राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन को 1-1 विकेट मिला.

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की लंबी छलांग

इस सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की 7 मैचों में ये तीसरी जीत है. इस टीम ने अब तक 4 मैच हारे हैं. इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई. ये टीम 9वें से छठवें नंबर पर पहुंच गई है.

दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अब तक 7 में से 3 ही मैच जीते और 4 हारे हैं. इस हार के बाद गुजरात को एक पायदान का नुकसान हुआ है. यह टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है.

Advertisement

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड: (92/4, 8.5 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फ्रेजर-मैकगर्क 20 जॉनसन 1-25
पृथ्वी शॉ 7 संदीप 2-31
अभिषेक पोरेल 15 वॉरियर 3-65
शाई होप 19 राशिद 4-67

दिल्ली के गेंदबाजों के सामने गुजरात ढेर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 30 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टीम जरा भी संभल नहीं सकी और लगातार गिरते विकेट के दबाव में आकर 17.3 ओवर में 89 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए 8वें नंबर के प्लेयर राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए.

राशिद के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके. जबकि ईशांत शर्मा और स्पिनर ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लिए. खलील अहमद और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.

सबसे छोटे स्कोर पर ढेर हुई गुजरात टीम

89 vs दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद, 2024*
125/6 vs दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद, 2023
130 vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2024
135/6 vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2023

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (89 रन, 17.3 ओवर)

Advertisement
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
शुभमन गिल 8 ईशांत शर्मा 1-11
ऋद्धिमान साहा 2 मुकेश कुमार 2-28
साई सुदर्शन 12 रनआउट 3-28
डेविड मिलर 2 ईशांत शर्मा 4-30
अभिनव मनोहर 8 ट्रिस्टन स्टब्स 5-47
शाहरुख खान 0 ट्रिस्टन स्टब्स 6-47
राहुल तेवतिया 10 अक्षर पटेल 7-66
मोहित शर्मा 2 खलील अहमद 8-78
राशिद खान 31 मुकेश कुमार 9-88
नूर अहमद 1 मुकेश कुमार 10-89

पंत ने एक और गिल ने प्लेइंग-11 में किए 3 बदलाव

ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया. चोट के कारण डेविड वॉर्नर मैच से बाहर रहे. उनकी जगह सुमित कुमार को मौका मिला. दूसरी ओर शुभमन गिल ने गुजरात की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए. 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और बैटर डेविड मिलर की वापसी हुई. जबकि तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर का यह गुजरात के लिए डेब्यू मैच रहा. उमेश यादव को आराम दिया गया.

अहमदाबाद में गुजरात पर भारी है दिल्ली की टीम

गुजरात टीम का यह तीसरा ही आईपीएल सीजन है. उसने 2022 में एंट्री की थी. तब से अब तक गुजरात और दिल्ली के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं.

इस दौरान गुजरात और दिल्ली टीम ने बराबर 2-2 मैच जीते हैं. अहमदाबाद के इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए. दोनों में ही दिल्ली ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

दिल्ली Vs गुजरात हेड-टु-हेड

कुल मैच: 4
गुजरात जीता: 2
दिल्ली जीता: 2

मैच में ये रही दिल्ली-गुजरात की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर और जॉनसन स्पेंसर.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement