scorecardresearch
 

IPL 2024, CSK vs RR Highlights: धीमी पिच पर ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल... राजस्थान को रौंदा, प्लेऑफ के नजदीक पहुंची CSK

आईपीएल 2024 के एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी. सीएसके की मौजूदा सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत रही. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 12 मैचों में चौथी हार रही.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad (@BCCI)
Ruturaj Gaikwad (@BCCI)

IPL 2024, CSK vs RR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-61 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया. 12 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान टीम को जीत के लिए 142 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. सीएसके की मौजूदा सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत रही. वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की यह 12 मैचों में चौथी हार रही.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. ऋतुराज चेपॉक की स्लो पिच पर अंत तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाई. ओपनर रचिन रवींद्र ने भी दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. राजस्थान के लिए आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को एक-एक विकेट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (145/5, 18.2 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रचिन रवींद्र 27 रविचंद्रन अश्विन 1-32
डेरिल मिचेल 22 युजवेंद्र चहल 2-67
मोईन अली 10 नांद्रे बर्गर 3-86
शिवम दुबे 18 रविचंद्रन अश्विन 4-107
रवींद्र जडेजा 5 ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड 5-121

रियान और जुरेल ने खेली धांसू पारी

Advertisement

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली. रियान ने अपनी पारी में तीन छक्के के अलावा एक चौका लगाया. ध्रुव जुरेल ने भी 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं तुषार देशपांड को दो सफलताएं हासिल हुईं.

राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (141/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 24 सिमरजीत सिंह 1-43
जोस बटलर 21 सिमरजीत सिंह 2-49
संजू सैमसन 15 सिमरजीत सिंह 3-91
ध्रुव जुरेल 28 तुषार देशपांडे 4-131
शुभम दुबे 0 तुषार देशपांडे 5-131

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी एकादश में कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की जगह श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को शामिल किया. जबकि अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला. उधर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार भिड़ंत हुई थी, तो सीएसके ने 32 रनों से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement