India vs West Indies 3rd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (1 अगस्त) को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था. जबकि दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके थे. मेजबान विंडीज ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर कर दी.
अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करेगी टीम इंडिया
अब यदि तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम जीतती है, तो वह अपने एक रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत कर लेगी. साथ ही पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ देगी. यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है.
दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अभी भारत के ही नाम है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगातार सबसे ज्यादा 12 वनडे सीरीज जीती हैं. अब यह सीरीज भी जीतती है, तो लगातार 13 श्रंखलाएं होंगी. जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है.
किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड
12 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)
11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)
Fan gestures like these 🤗
— BCCI (@BCCI) July 30, 2023
Autographs and selfies ft. #TeamIndia Captain @ImRo45, @imVkohli & @surya_14kumar ✍️
Cricket fans here in Barbados also gifted a bracelet made for Virat Kohli 👌👌#WIvIND pic.twitter.com/Qi551VYfs4
17 साल से वनडे में वेस्टइंडीज से हारा नहीं है भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 9 मार्च 1983 को खेली गई थी. तब वेस्टइंडीज ने अपने घर में भारतीय टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद से 1989 तक कैरेबियन टीम ने ही लगातार 5 सीरीज जीतीं.
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 1994 में पहली वनडे सीरीज जीती थी. भारत ने अपने घर में विंडीज को 4-1 से हराया था. इसके बाद हार और जीत का सिलसिला चलता रहा. मगर वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को मई 2006 में हराया था. उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने 12 वनडे सीरीज में विंडीज को शिकस्त दी है. किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
भारत-विंडीज के बीच वनडे सीरीज का हेड-टु-हेड
कुल वनडे सीरीज: 23
भारत जीता: 15
वेस्टइंडीज जीता: 8
भारत-विंडीज के बीच वनडे मैचों में हेड-टु-हेड
कुल वनडे मैच: 141
भारत जीता: 71
वेस्टइंडीज जीता: 64
टाई: 2
बेनतीजा: 4
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस.