Sitanshu Kotak Replace Rahul Dravid: साउथ अफ्रीका अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, राहुल द्रविड़ इस सीरीज के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे. बल्कि उनकी जगह यह काम नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े शख्स करेंगे. द्रविड़ की जगह टीम इंडिया को कोचिंग सितांशु कोटक देंगे.
'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम तीन वनडे मैचों मैचों में से किसी में भी शामिल नहीं होगी. इसके बजाय 20 से 22 दिसंबर तक प्रिटोरिया में खेले जाने वाले तीन दिवसीय मैच पर नजर रखेगी. केएल राहुल के नेतृत्व वाली वनडे टीम के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी सितांशु कोटक के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्टाफ को दी गई है.
वीवीएस लक्ष्मण, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, तब उनके साथ गेंदबाजी की कोचिंग की जिम्मेदारी साईराज बहुतुले ने संभाली रहे थे.
इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कोटक के अलावा, अजय रात्रा फील्डिंग कोच के रूप में काम करेंगे. वहीं एनसीए से जुड़े राजीब दत्ता गेंदबाजी कोच होंगे. रविवार को जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के अलावा, अन्य दो वनडे 19 दिसंबर को गकेबरहा और 21 दिसंबर को पार्ल में निर्धारित हैं.
टेस्ट मैचों पर द्रविड़ का फोकस?
ऐसा माना जा रहा है कि द्रविड़ का लक्ष्य लंबे फॉर्मेट पर फोकस करना है. जिसमें 26 दिसंबर से सेंचुरियन और 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले दो टेस्ट मैच शामिल हैं. वनडे मैचों में कोचिंग छोड़ने से सीधा मतलब निकलता है कि द्रविड़ का फोकस टेस्ट सीरीज की ओर है, ताकि टेस्ट मैचों के बेहतर प्रदर्शन से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया बेहतर कर पाए.
इसके अलावा रोहित शर्मा के अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतना चाहता है, क्योंकि भारत ऐसा कभी नहीं कर सका है. टीम इंडिया 2021-22 में पिछली सीरीज में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका को हराने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन वो अगले दो टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी.
Our ODI group has arrived in Johannesburg! 🙌🏽
— BCCI (@BCCI) December 15, 2023
Preparations have begun. 1st one-day on Sunday.#TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/82ho3o8qQK
कोहली दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना, शमी नदारद, रोहित देर से जाएंगे
इस बीच दक्षिण अफ्रीका जाने वाले क्रिकेटरों का आखिरी बैच जिसमें विराट कोहली, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शामिल हैं. वो दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. रोहित शर्मा टीम के साथ कुछ दिनों बाद शामिल होंगे. वो शुक्रवार शाम मुंबई के बीकेसी में धीरूभाई अंबानी स्कूल के वार्षिक समारोह में नजर आए थे. रोहित शनिवार को जोहानिसबर्ग पहुंच सकते हैं. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका नहीं जा रहे हैं, उन्हें टेस्ट सीरीज से लगभग बाहर कर दिया गया है.
इस समय लगभग 75 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में हैं, इसी बीच टीम इंडिया में भी लगातार फेरबदल हो रहा है. ऐसा लग रहा है जिस तरह से टीम इंडिया के खिलाड़ी फॉर्मेट के हिसाब से बदल रहे हैं, ठीक उसी तरह से कोचिंग स्टाफ भी बदल रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से वांडरर्स में शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए नए कोचिंग स्टाफ को जिम्मेदारी दी गई है.