scorecardresearch
 

Ishan Kishan Girlfriend Aditi Hundia: 'वेल डन...', ईशान किशन की धांसू पारी पर गर्लफ्रेंड ने किया स्पेशल पोस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक नहीं बना पाने के बाद ईशान किशन काफी निराश थे और यह निराशा उनके चेहरे पर भी साफ झलक रही थी. ईशान भले ही शतक से चूके हों लेकिन फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी ईशान किशन को लेकर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
अदिति हुंडिया
अदिति हुंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन का जलवा देखने को मिला था. ईशान किशन ने अपने होमग्राउंड पर 84 बॉल पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे. ईशान के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह बेस्ट स्कोर रहा. वैसे ईशान के पास अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाने का मौका थे, लेकिन फोर्टुइन की बॉल पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में वह रीजा हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे.

शतक से चूकने पर निराश दिखे ईशान

ईशान किशन शतक नहीं बना पाने के बाद काफी निराश थे और यह निराशा उनके चेहरे पर भी साफ झलक रही थी. ईशान भले ही शतक से चूके हों लेकिन फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी ईशान को इमोशनल सपोर्ट किया है. अदिति ने ईशान की तारीफ में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'Well done IK.'अदिति का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

ishan

अदिति साल 2019 में ईशान किशन की टीम मुंबई इंडियंस को एक मैच में चीयर करने आई थीं, तभी से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कन्फर्म नहीं किया है. अदिति को मुंबई इंडियंस टीम के कुछ मैचों में भी ईशान किशन को सपोर्ट करते हुए देखा गया था.अदिति अक्सर ईशान किशन की शानदार पारी के बाद अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर और कैप्शन शेयर करती हैं.

Advertisement

जब आईपीएल 2022 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, तो उस वक्त मुंबई इंडियंस ने ईशान को बधाई देते हुए एक पोस्ट किया था. फ्रेंचाईजी के इस पोस्ट पर अदिति ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'प्राउड एंड हैप्पी.' 22 साल के ईशान किशन को अक्सर 23 साल की मॉडल अदिति हुंडिया के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है.

ishan

ईशान किशन के साथ अदिति की तस्वीरें दो साल पहले उनके जन्मदिन पर काफी वायरल हुई थीं. यहां तक कि जब किशन ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय कैप हासिल की, अदिति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप समारोह का वीडियो शेयर किया था. अदिति हुंडिया एक प्रोफेशनल मॉडल हैं. अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट एवं साल 2018 में मिस सुपरनेचुरल इंडिया भी रह चुकी हैं. अदिति हमेशा मॉडलिंग को अपना करियर बनाना चाहती थीं.

aditi

अदिति हुंडिया ने 2016 में इसकी शुरुआत की जब उन्होंने एलीट मिस राजस्थान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वे इसमें रनर-अप रही थीं. इसके बाद उन्होंने 2017 में फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का टाइटल अपने नाम किया. उसी साल एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 में अदिति ने टॉप-15 में जगह बनाई. अदिति पिछले कुछ सालों में म्यूजिक वीडियो के अलावा कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement