scorecardresearch
 

India Vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच पर आतंकी खतरा, ISIS ने दी 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी! न्यूयॉर्क में जमीन से हवा तक बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत और पाक‍िस्तान के बीच 9 जून को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच से पहले सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसी रिपोर्ट हैं कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है. मैच को लेकर ISIS- K ने 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी दी है. हालांक‍ि, इसे लेकर न्यूयॉर्क प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उसने सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है.

Advertisement
X
भारत और पाक‍िस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला 9 जून को होना है (Credit: Getty/FIle Photo)
भारत और पाक‍िस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मुकाबला 9 जून को होना है (Credit: Getty/FIle Photo)

India Vs Pakistan T20 World Cup Match Security: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून हाईप्रोफाइल मुकाबला होना है. इस मैच से से पहले न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है, इस लेकर सुरक्षाकर्मी संभावित हमले की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस मैच में किसी भी पर‍िस्थ‍ित‍ि से निपटने के लिए व्यापक उपाय कर रहे हैं. इस मैच के लिए पुलिस की मौजूदगी जमीन से लेकर हवा में रहेगी.

क्ल‍िक करें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फुल कवरेज 

दरअसल, र‍िपोर्टों के मुताब‍िक ISIS-K (इस्लाम‍िक स्टेट खुरासान) ने 'लोन वुल्फ' अटैक की बात कही है. इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को कहा गया है. इस पूरे मामले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया है.  'लोन वुल्फ' अटैक में कोई व्यक्त‍ि स्वयं प्लान‍िग कर कृत्य को अंजाम देता है. 

Advertisement

लोन वुल्फ अटैक या लोन एक्टर अटैक एक खास तरह की सामूहिक हत्या है, इसे सार्वजनिक रूप से किसी व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया जाता है, जो खुद ही इस कृत्य की योजना बनाता है और उसे अंजाम देता है. अमेरिका में, इस तरह के हमले आमतौर पर फायर‍िंंग करने वाले हथ‍ियारों से किए जाते हैं. वहीं अन्य देशों में कभी-कभी सामूहिक तौर पर लोगों को घायल करने लिए चाकू का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, इसे लेकर परिभाषाएं अलग-अलग हैं, लेकिन इस तरह सामूहिक हत्या के लिए कम से कम चार पीड़ित (घायल सहित) रहते हैं. 

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी सुरक्षा को लेकर कहा वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह मैच सुचारु रूप से हो सके. गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. खुफिया जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मैच को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है. 

कैथी होचुल ने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने ल‍िखा- क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी में, मेरी टीम फेडरल और कानूनी अध‍िकार‍ियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि मैच में उपस्थित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. हालांकि इस समय कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, मैंने न्यूयॉर्क पुल‍िस को सुरक्षा उपाय बढ़ाने का निर्देश दिया है और जैसे-जैसे इवेंट नजदीक आएगा, हम निगरानी करना जारी रखेंगे. 

Advertisement

आइजनहावर पार्क स्टेडियम 3 से 12 जून तक 8 ICC T20 वर्ल्ड मैचों की मेजबानी कर रहा है, जिसमें च‍िर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भी शामिल है. दरअसल, क्रिकंइफो और क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले में सुरक्षा को लेकर खतरा है, इस कारण न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी. 

भारत पाकिस्तान टी20 मैच के लिए ऐसी रहेगी सुरक्षा 

नासाऊ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि पिछले छह महीनों से इस आयोजन की तैयारी हो रही है. ऐसे में मैच के दौरान न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क में कैसी सुरक्षा रहेगी. इस बारे में में उन्होंने विस्तार से बताया. 
- आइजनहावर पार्क सुबह 6:30 बजे से लेकर लगभग शाम 6 बजे तक बंद रहेगा, फैन्स के चले जाने के बाद पुलिस इस क्षेत्र को फिर से खोला जाएगा. 
- दर्शकों को स्टेडियम के मैदान में प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा, बैग या ड्रोन को अंदर या ऊपर ले जाने की अनुमति नहीं है. 
- आइजनहावर पार्क में पार्किंग केवल वीआईपी टिकट धारकों के लिए होगी, अन्य दर्शकों को नासाऊ कोलिज‍ियम के पास पार्किंग है, जो कुछ दूरी पर है. 
- राइडशेयर ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप प्वाइंट भी निर्दिष्ट किए जाएंगे, राइडर ने कहा कि पुलिस की जमीन और हवा में बड़ी मौजूदगी होगी, जो फेडरल, लोकल और और स्टेट पुलिस के साथ कोऑडिनेट करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement