scorecardresearch
 

Team India: कोहली-रोहित को टी20 टीम में क्यों नहीं मिली जगह? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली थी. अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसे लेकर अहम बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कोहली और रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. द्रविड़ ने इस बात का भी खंडन किया कि उनकी टीम अलग-अलग फॉर्मेेट के लिए अलग कप्तान की नीति अपना रही है.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (@Getty Images)
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (@Getty Images)

टीम इंडिया को वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले भी खेलने हैं. टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे प्लेयर्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है और हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. पिछले साल टी20 विश्व कप से भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के टी20 करियर पर सवाल उठाए जा रहे हैं. देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तीनों ने एक भी मैच नहीं खेला है.

अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 टीम में नहीं होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कोहली और रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. द्रविड़ का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स हैं, ऐसे में खिलाड़ियों के लिए वर्कलोड मायने रखता है. बीसीसीआई की नई नीति के अनुसार इस साल के आईपीएल के दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) खिलाड़ियों के वर्कलोड पर नजर रखेगा.

क्लिक करें- जो दुनिया में कोई नहीं कर सका, किंग कोहली ने कर दिखाया... अपने नाम किया स्पेशल रिकॉर्ड

द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले कहा, 'वर्कलोड मैनेजमेंट आज खेल का अहम हिस्सा बन गया है. हम इन चीजों की समीक्षा करते रहते हैं. हमने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों (रोहित, विराट, केएल राहुल) को ब्रेक दिया. चोट का प्रबंधन और वर्कलोड मैनेजमेंट दो अलग चीजें हैं. हम जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए इन दोनों में संतुलन बनाना होगा कि निकट भविष्य में हमारे लिए प्राथमिकता क्या है. साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें.

Advertisement

आईपीएल में भाग लेंगे सीनियर्स: द्रविड़

द्रविड़ ने कहा कि वनडे विश्व कप की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे क्योंकि इससे उन्हें अपने टी20 स्किल का आकलन करने में मदद मिलेगी. द्रविड़ ने बताया, 'आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी और अगर कोई मसला या चोट होती है तो हम उसके साथ जुड़ेंगे. अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या कोई अन्य चिंता होती है तो बेशक मुझे लगता है कि बीसीसीआई के पास उन्हें हटाने का अधिकार है. लेकिन अगर वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रखेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है.'

क्लिक करें- शमी को कोर्ट से झटका, वाइफ हसीन जहां को हर महीने देना होगा इतना गुजारा भत्ता

राहुल द्रविड़ का मानना है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला से पहले दो हफ्ते के शिविर से पहले यह ब्रेक जरूरी है. द्रविड़ ने कहा, 'आपको निश्चित समय में कुछ सफेद गेंद के टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है. संभावित डब्ल्यूटीसी क्वालीफिकेशन के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच खेलने अहम हैं.'

द्रविड़ ने स्प्लिट कप्तानी का किया खंडन

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात का खंडन किया कि उनकी टीम अलग-अलग प्रारूप के लिए अलग कप्तान की नीति अपना रही है. रोहित की गैर मौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने टी20 टीम की कप्तानी की और 2024 में टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी के प्रबल दावेदार है.

Advertisement

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है. (अलग अलग प्रारूप में अलग कप्तान). आपको चयनकर्ताओं से यह सवाल पूछना चाहिए, लेकिन फिलहाल मुझे ऐसा नहीं लगता.' इसी महीने द्रविड़ ने खुद कहा था कि भारतीय टी20 टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और संयम रखने की जरूरत है. उधर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर फैसला नहीं किया है और आईपीएल के बाद वह कुछ सोचेंगे.


 


 


 

Advertisement
Advertisement