साल 2022 के लिए आईसीसी अवॉर्ड्स की लिस्ट आनी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को पुरुषों एवं महिलाओं के टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया. खास बात यह है कि मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जगह मिली है. टी20 टीम लिस्ट में नाम शामिल होते ही विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली अब आईसीसी की वनडे, टेस्ट और टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं. इससे पहले विराट कोहली दो मौकों पर टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में स्थान पा चुके थे. वहीं वनडे फॉर्मेट के लिए उन्होंने यह उपलब्धि छह बार हासिल की है. यानी कि जिसे दुनिया में किसी क्रिकेटर ने नहीं कर दिखाया, वो किंग कोहली ने किया है.
विराट कोहली (आईसीसी टीम्स में अबतक)
ICC ODI टीम ऑफ द ईयर: 2012, 2014, 2016 (कप्तान), 2017 (कप्तान), 2018 (कप्तान), 2019 (कप्तान).
ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: 2017 (कप्तान), 2018 (कप्तान), 2019 (कप्तान).
ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर: 2022
कोहली ने एशिया कप में किया था कमाल
यूएई में एशिया कप 2022 के जरिए कोहली ने पुरानी फॉर्म वापस पा ली थी. उस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़कर कोहली ने लगभग तीन साल के शतकीय इंतजार को खत्म किया था. संयोग से कोहली का वह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक भी था. एशिया कप 2022 में कोहली पांच मैचों में 276 रन के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
क्लिक करें- T20 टीम में सूर्या समेत 3 प्लेयर्स शामिल, महिलाओं ने भी लहराया परचम
टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखाया जलवा
इसके बाद कोहली नेे टी20 T20 विश्व कप में बल्ले से कमाल कर दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी को कौन भूल सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली 296 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. बाद में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और श्रीलंका के सीरीज में दो शतक लगाए.
सूर्या-हार्दिक भी टी20 टीम में शामिल
टी20 टीम में विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को भी जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे. वहीं हार्दिक पंड्या ने अपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित किया था. हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं वहीं सूर्या को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम कुरेन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रऊफ, जोशुआ लिटिल.