न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में आयोजित पहले वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला. श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 बॉल पर 80 रनों की पारी खेल डाली. श्रेयस ने अपनी इस इनिंग में चार छ्क्के और इतने ही चौके उड़ाए. श्रेयस की इस पारी का नतीजा रहा कि भारतीय टीम 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर पाई.
श्रेयस न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर वनडे में चौथी बार खेलने उतरे थे और उन्होंने सभी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस शानदार पारी के बाद श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. श्रेयस अब न्यूजीलैंड की धरती पर लगातार चार बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के महज दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में श्रेयस ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. राजा ने तो न्यूजीलैंड की धरती पर लगातार पांच इनिंग में 50 प्लस स्कोर किया था.
न्यूजीलैंड में वनडे इंटरनेशनल में श्रेयस अय्यर:
103 रन, हैमिल्टन 2020
52 रन, ऑकलैंड, 2020
62 रन, माउंट माउंगानुई, 2020
80 रन, ऑकलैंड, 2022
पिछली आठ इनिंग्स में कमाल का खेल
श्रेयस अय्यर की पिछली आठ वनडे पारियों को देखा जाए तो उन्होंने जमकर रन बटोरे हैं. पिछली आठ इनिंग्स में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 85 से ज्यादा की एवरेज से कुल 512 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले हैं. ओवरऑल श्रेयस अय्यर ने 34 मैचों में 49.25 की औसत से 1379 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले.
श्रेयस अय्यर की पिछली 8 इनिंग्स (वनडे इंटरनेशनल)
80 (111)
54 (57)
63 (71)
44 (34)
50 (37)
13*(111)
28* (23)
80 (76)
धवन-गिल ने भी की कमाल की बैटिंग
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 306 रन बनाए. श्रेयस के अलावा शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली.आखिरी ओवर्स में वॉशिंगटन सुंदर ने भी कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ने 16 बॉल पर नाबाद 37 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया.