India vs Bangladesh 2nd Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा ढाका टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. बांग्लादेश ने मैच में 145 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में भारतीय टीम ने मैच में तीसरे दिन (24 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 45 रन बनाए.
अब चौथे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है. जबकि अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद हैं, जो दिन की शुरुआत करेंगे. दोनों बतौर नाइट वॉचमैन उतरे थे. मैच में अक्षर को विराट कोहली से पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
गावस्कर और जडेजा ने की जमकर आलोचना
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और अजय जडेजा ने भी टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की आलोचना की. दोनों ने कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ को जमकर खरी खोटी सुनाई. जडेजा ने तो यहां तक कह दिया कि अगर यह लेफ्ट और राइड हैंड बल्लेबाज के कॉम्बिनेशन के लिए किया गया है, तो क्या ऋषभ पंत नींद की गोली खाकर सो रहे थे.
A brilliant last session for Bangladesh 🔥#WTC23 | #BANvIND | https://t.co/ZTCALEDTqb pic.twitter.com/2ydcQmCpG1
— ICC (@ICC) December 24, 2022
गावस्कर और जडेजा ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स के हिंदी कमेंट्री पैनल में हैं. उन्होंने मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कही. गावस्कर ने कहा, 'यह कोहली के लिए अच्छा मैसेज नहीं दिया है. वह दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है. हालांकि कोहली ने खुद यह करने के लिए कहा हो, तो फिर ये बात अलग है. हम नहीं जानते हैं कि चैंजिंग रूम में क्या हुआ. मगर यह समझ पाना मुश्किल है. वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षर अच्छा खेलता है.'
'अब यह लेफ्ट और राइट का एक्सपेरिमेंट बंद करें'
इसी दौरान जडेजा ने कहा, 'वह दुनिया का बेस्ट प्लेयर है. 15 ओवर ही बाकी थे. सबा करीम ने कहा था कि यह लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन केलिए किया गया होगा. यह सोच ठीक है, लेकिन मुझे लगता है कि फिर ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी क्या?'
गावस्कर ने कहा, 'लेफ्ट हैंड बैटर हो या ना हो, मगर अब ऋषभ पंत को आने देना चाहिए. यदि अक्षर पटेल क्रीज पर हों, तब भी पंत को मैदान पर आने देना चाहिए. अब यह लेफ्ट-हैंड और राइट हैंड का एक्सपेरिमेंट बंद करना चाहिए.'