scorecardresearch
 

India Vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करेगी भारतीय टीम! हैरान कर देंगे वनडे सीरीज के रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद से यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथी वनडे सीरीज होगी. पिछली 3 सीरीज में कंगारू टीम ने 2 में जीत हासिल की है...

Advertisement
X
रोहित शर्मा और पैट कमिंस (Getty)
रोहित शर्मा और पैट कमिंस (Getty)

India Vs Australia ODI Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है. अब टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से सीरीज में उतरेगी.

पिछले वर्ल्ड कप से अब तक 3 सीरीज खेली गईं

दरअसल, पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था. तब इंग्लैंड ने ही खिताब जीता था. उस वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है. इस दौरान भारत ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज पर कब्जा जमाया है.

इस लिहाज से 2019 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह चौथी द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जाएगी. यदि इस सीरीज में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है, तो दोनों वर्ल्ड कप के दरमियान वनडे सीरीज में दोनों टीमें बराबर हो जाएंगी. यानी 2019 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच खेली गई कुल 4 वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबर 2-2 सीरीज जीत लेंगी. 

Advertisement

इस तरह दोनों टीमों के बीच हिसाब बराबर हो जाएगा. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज पर कब्जा जमा लेती है, तो 2019 और 2023 वर्ल्ड कप के बीच वो भारत को 4 में से 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हरा देगी. बता दें कि पिछली 3 सीरीज में से दो भारतीय जमीन पर ही खेली गईं, जिसमें से भारत ने एक जीती. अब यह अगली सीरीज भी भारत में ही होगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 14
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
भारत जीता: 6

भारत में दोनों टीमों के बीच सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 6
भारत जीता: 5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:

पहले 2 मैचों के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

तीसरे मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:

पहला वनडे- 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर - राजकोट

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement