India vs Australia चौथे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. रोहित शर्मा (4 रन) और शुभमन गिल (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.
UPDATE - Due to persistent rain, play has been abandoned on Day 4.#AUSvIND pic.twitter.com/Q6kOIOpgWY
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया.
First Test five-wicket haul for Mohammed Siraj 👏#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/8niDOfm2Oi
— ICC (@ICC) January 18, 2021
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसी के साथ ही टीम इंडिया को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला है. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी. भारत अगर ब्रिस्बेन में ये टेस्ट मैच जीत लेता है, तो वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा. इसके अलावा ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता है, तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी, ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही बरकरार रहेगी, क्योंकि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.
ALL OUT!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
Siraj finishes with a well-deserved 5-73 #AUSvIND
Australia all out for 294, India will require 328 to win: https://t.co/IzttOVL3j4 pic.twitter.com/rG6h14gc59
74 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 286 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. जोश हेजलवुड (4 रन) और पैट कमिंस (26 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 319 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
Wicket No.4 for @imShard. Lyon departs for 13.
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
Live - https://t.co/bSiJ4wEymL #AUSvIND pic.twitter.com/RJGidy7Buf
71 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 266 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. नाथन लियोन (6 रन) और पैट कमिंस (17 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 299 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए.
शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55), कैमरन ग्रीन (37), टिम पेन (27) और मिशेल स्टार्क (1) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
68 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. नाथन लियोन (3 रन) और पैट कमिंस (6 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 280 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए.
शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55), कैमरन ग्रीन (37), टिम पेन (27) और मिशेल स्टार्क (1) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
Mitchell Starc becomes Mohammed Siraj's fourth victim of the innings!
— ICC (@ICC) January 18, 2021
Can the India paceman claim a five-for? 👀#AUSvIND | https://t.co/oDTm209M8z pic.twitter.com/NmtU5ABsC1
67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 247 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मिशेल स्टार्क (1 रन) और पैट कमिंस (6 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 280 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55), कैमरन ग्रीन (37) और टिम पेन (27) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
ब्रिस्बेन में बारिश के कारण खेल रुका हुआ है. गाबा में टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ाती दिख रही है. चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट 243 रनों पर खो दिए हैं. मिशेल स्टार्क (1 रन) और पैट कमिंस (2 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 276 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
Start of play in the final session delayed due to rain.#AUSvIND pic.twitter.com/1nypUvukd7
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 243 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. इस ब्रेक से पहले बारिश ने भी दस्तक दे दी. मिशेल स्टार्क (1 रन) और पैट कमिंस (2 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 276 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55), कैमरन ग्रीन (37) और टिम पेन (27) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
You're taking us off?
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
An early tea has been called with the onset of a bit of rain #AUSvIND pic.twitter.com/qmNfyA2wdZ
65 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 242 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मिशेल स्टार्क (0 रन) और पैट कमिंस (2 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 275 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55), कैमरन ग्रीन (37) और टिम पेन (27) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
61 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (14 रन) और पैट कमिंस (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 260 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने 3 और शार्दुल ठाकुर ने 2 झटके हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55) और कैमरन ग्रीन (37) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
Most catches in a Brisbane Test:
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
6 - Stephen Fleming, NZ v AUS 1997
5 - Rohit Sharma, #AUSvIND 2021
5 - Sam Loxton, AUS v ENG 1950
5 - Mark Taylor, AUS v NZ 1997 pic.twitter.com/G9cySn43PR
55 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (0 रन) और कैमरन ग्रीन (20 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 229 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0) और स्टीव स्मिथ (55) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
Ball > glove > Rahane.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
Smith is out 55 #AUSvIND pic.twitter.com/HaUxy19F3r
48 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (42 रन) और कैमरन ग्रीन (13 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 206 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (37 रन) और कैमरन ग्रीन (6 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 194 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (28 रन) और कैमरन ग्रीन (4 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (28 रन) और कैमरन ग्रीन (4 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
That'll be lunch. Positives for both sides that session #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
SCORES: https://t.co/IzttOVL3j4 pic.twitter.com/olYOKzYpS8
39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (18 रन) और कैमरन ग्रीन (3 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 170 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
Smith goes up and over! 15 minutes until lunch.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 18, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/IzttOVL3j4 pic.twitter.com/QHz3YpTX0Q
37 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (13 रन) और कैमरन ग्रीन (2 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 164 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (12 रन) और कैमरन ग्रीन (2 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 163 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (7 रन) और कैमरन ग्रीन (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 156 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके हैं. शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25) और मैथ्यू वेड (0) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 111 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (6 रन) और मार्नस लाबुशेन (14 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38) और डेविड वॉर्नर (48) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 124 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38) और डेविड वॉर्नर (48) के विकेट गंवाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (46 रन) और मार्नस लाबुशेन (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 122 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस (38) का विकेट गंवाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
Breakthrough! #TeamIndia take the first wicket as @imShard gets Harris to nick behind to Pant with a short ball. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 18, 2021
AUS are 89-1 and lead by 122 runs.
Details - https://t.co/OgU227xylR pic.twitter.com/mnpGUGPW74
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (41 रन) और मार्कस हैरिस (38 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 117 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 81 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (39 रन) और मार्कस हैरिस (37 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 114 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (37 रन) और मार्कस हैरिस (33 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 108 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (30 रन) और मार्कस हैरिस (26 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (28 रन) और मार्कस हैरिस (9 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (20 रन) और मार्कस हैरिस (1 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. डेविड वॉर्नर (13 रन) और मार्कस हैरिस (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए जबकि डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके. मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिये. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई.
India are all out for 336, just 33 runs short of Australia's first innings total. #AUSvIND scorecard: https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/3gtFWD2heu
— ICC (@ICC) January 17, 2021