ओवल टेस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इस्तेमाल हो रही ड्यूक्स बॉल को लेकर है. दरअसल, भारतीय टीम ने इस मामले में ड्यूक्स बॉल को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत की है.
दरअसल, ड्यूक्स बॉल लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच चर्चा का बड़ा विषय रही, जहां दोनों टीमों ने गेंद की स्थिति को लेकर शिकायत की. तीसरे दिन मुकाबले में तब विवाद गहरा गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही सेशन में कई बार गेंद को लेकर आपत्ति जताई. हालांकि गेंद दो बार बदली गई, लेकिन टीम इंडिया नई गेंद की हालत से भी संतुष्ट नजर नहीं आई.
भारत ने ICC से की शिकायत...जानें पूरा मामला
'इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया ने अब इस मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने रखने का फैसला किया है. रिपोर्ट में दावा है कि भारतीय टीम ने आरोप लगाया है कि दूसरी रिप्लेसमेंट बॉल, जिसने सिर्फ 10 ओवर में ही शेप खो दी थी, असल में 30-35 ओवर पुरानी थी. टीम इंडिया के मैनेजमेंट का कहना है कि इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ और आखिरकार 22 रन से मैच गंवाना पड़ा.
रिपोर्ट में कहा गया है- प्रोटोकॉल के अनुसार, रिप्लेसमेंट बॉल उतनी ही ओवर पुरानी होनी चाहिए जितनी पुरानी असली गेंद थी, लेकिन यह पता चला है कि अंपायर्स ने टीम को बताया कि उनके पास स्टॉक में 10 ओवर पुरानी कोई गेंद नहीं है.|
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज में ड्यूक्स बॉल पर क्यों हो रहा विवाद? मेरठ से पहुंचती है UK... मालिक ने दी सफाई

रिपोर्ट में एक BCCI अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि लॉर्ड्स में करीब 10 ओवर बाद ड्यूक्स बॉल का शेप बिगड़ गया, जो इस सीरीज में बार-बार देखने को मिल रहा है. गेंद अंपायर्स के पास मौजूद रिंग्स से नहीं गुजर पाई, जो यह जांचने के लिए होती हैं कि गेंद पूरी तरह गोल है या नहीं. हालांकि, अंपायर्स के पास 10 ओवर पुरानी गेंद नहीं थी, इसलिए मैच के एक बेहद अहम मोड़ पर भारतीय टीम को 30-35 ओवर पुरानी गेंद थमा दी गई थी.
यह भी पढ़ें: कैसे और कहां से आती है क्रिकेट के मैदान में रिप्लेसमेंट गेंद? भारत-इंग्लैंड सीरीज में कई बार बीच मैच में ड्यूक्स बॉल को बदला गया
BCCI अधिकारी ने कहा-जब आप गेंद बदलने की मांग करते हैं, तो आपको यह नहीं बताया जाता कि जो गेंद दी जाएगी, वह कितने ओवर पुरानी है. लॉर्ड्स में हमें नहीं बताया गया कि रिप्लेसमेंट बॉल 30 से 35 ओवर पुरानी होगी. अगर हमें पता होता, तो हम 10 ओवर से इस्तेमाल हो रही खराब शेप वाली गेंद के साथ ही खेलना जारी रखते. ICC को इसमें दखल देना चाहिए. यह नियम बदलना जरूरी है.
इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार से है. जहां टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है. ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत के पास सीरीज जीतने का मौका खत्म हो गया है. हालांकि, अगर भारत आखिरी टेस्ट जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो सकती है.