scorecardresearch
 

Team India for England Tour: इंग्लैंड टूर से शमी का कटेगा पत्ता? बुमराह केवल 3 टेस्ट खेलने को राजी...टीम इंड‍िया के सेलेक्शन पर बड़ा अपडेट

ENG vs IND Test Series 2025: मोहम्मद शमी का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि वो अभी लंबे समय तक गेंदबाजी करने की हालत में नहीं हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह भी पहले ही सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्टों में इस बात का दावा किय गया है.

Advertisement
X
Mohammed Shami and Jasprit Bumrah (File photo/ Getty)
Mohammed Shami and Jasprit Bumrah (File photo/ Getty)

Team India For England Tour 2025: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन शन‍िवार (23 मई) को होना है. टीम इंड‍िया के सेलेक्शन से पहले कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की सेलेक्शन कमेटी अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस दौरे से बाहर रखने पर विचार कर रही है. वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बोर्ड को बताया है कि 34 साल के शमी अभी लंबे स्पेल में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में यह भी तय नहीं है कि वो पूरे पांच टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं. ऐसे में माना जा रहा है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय टीम में फिट गेंदबाजों को शामिल करना चाहते हैं, जो जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल में गेंदबाजी कर सकें. 

शमी को भारतीय टीम में शामिल करने और उन्हें कुछ मैचों में खिलाने पर विचार-विमर्श हुआ है. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया है कि उनका शरीर तीन टेस्ट मैचों से ज़्यादा खेलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए सेलेक्शन कमेटी दुविधा में है कि क्या इसी तरह के अनिश्चित गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाए, जो शायद कुछ ही मैच खेल पाए.  इससे भारतीय टीम की प्लान‍िंग पर भी असर पड़ेगा. 

Advertisement

बोर्ड के एक सूत्र ने इंड‍ियन एक्सप्रेस को बताया- शमी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वह एक दिन में 10 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों से लंबे स्पेल की मांग हो सकती है और हम इसे लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. शमी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच ओवल में 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल के दौरान खेला था.

यह भी पढ़ें: बुमराह, गिल, पंत, राहुल और जडेजा... टीम इंड‍िया की टेस्ट कप्तानी के 5 दावेदार, कैसा है इनका इंग्लैंड की धरती पर रिकॉर्ड  

Shami
घरेलू क्रिकेट के दौरान मोहम्मद शमी (PTI)

शमी ने 2024 में टखने की सर्जरी कराई थी, जिसके चलते उन्हें लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. उन्होंने अपनी वापसी इस साल की शुरुआत में टी20 मैचों से की और बाद में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भी शामिल हुए. वैसे अहम टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लिया. इसमें टी20 वर्ल्ड कप और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल रही. 

अजीत अगरकर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा के उत्तराध‍िकारी के तौर पर नए टेस्ट क्रिकेट के लिए नए कप्तान की आधिकारिक घोषणा करेगी. जहां शुभमन गिल को टीम की अगुआई के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गिल ने हाल ही में टीम के कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ बैठक की थी. 

Advertisement

शमी बाहर हुए तो अर्शदीप या अंशुल को मौका? 
मोहम्मद शमी के बाहर होने से टीम में नए तेज गेंदबाजों के लिए मौका बन सकता है. इसमें बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह और हरियाणा के दाएं हाथ के गेंदबाज अंशुल कंबोज प्रमुख विकल्प के रूप में उभर सकते हैं. कंबोज ने अब तक 22 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 74 विकेट चटकाए हैं और उन्हें पहले ही इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है. 

वहीं अर्शदीप सिंह के पास इंग्लैंड में खेलने का पिछला अनुभव है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में केंट की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था, जो उन्हें इस दौरे में ‘डार्क हॉर्स’ बना सकता है. ऐसे में सेलेक्टर्स उनके अनुभव और स्विंग गेंदबाज़ी को देखते हुए उन्हें मौका देने पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं. 

इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड 
इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है.  इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे.  महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

Advertisement

20 जून से शुरू हो रही है सीरीज 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है. 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement