scorecardresearch
 

India vs West Indies 3rd ODI Score Update: गिल-ईशान-पंड्या और संजू... सभी ने वेस्टइंडीज पर किया हाथ साफ, रिकॉर्ड रनों से हराया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं. जबकि गेंदबाजी में मुकेश, शार्दुल और कुलदीप ने कमाल दिखाया.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के साथ कुलदीप यादव. (Getty)
वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के साथ कुलदीप यादव. (Getty)

India vs West Indies 3rd ODI Score Update: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में बुरी तरह हराया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 200 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.

दरअसल, रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की वनडे फॉर्मेट में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले कैरेबियन टीम को 119 रनों से हराया था. यह मुकाबला 27 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला गया था.

वैसे ओवरऑल भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 224 रनों की है. यह मुकाबला 29 अक्टूबर 2018 को ही मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था. अब यह जो 200 रनों से हराया है. यह कैरेबियन टीम के खिलाफ भारत की ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत हो गई है.

क्ल‍िक करें: कोहली ने 'काला चश्मा' पहनकर लूटी महफिल... देखें VIDEO

टीम इंडिया की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं

यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला था, क्योंकि इससे पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए. मैच में टीम की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं. स्टार ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए. उन्होंने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए. संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए.

Advertisement

आखिर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने कमाल दिखाया और उन्होंने भी आतिशी फिफ्टी जमाई. पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी गेंदबाज हावी नहीं हो सका. रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए. जबकि अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और यानिक कारिया ने 1-1 विकेट लिया.

गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज पर कहर बरपाया

यह मैच और सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज के सामने 352 रनों का टारगेट था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे मेजबान टीम बिल्कुल भी नहीं टिक सकी. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई. मेजबान टीम के लिए गुडाकेश मोती ने 39 और एलिक अथानाज ने 32 रन बनाए.

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार को 3 विकेट मिले. कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला.

टीम इंडिया ने अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत किया 

तीसरा वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम ने अपने एक रिकॉर्ड को और ज्यादा मजबूत कर लिया है. साथ ही पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ दिया. यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है.

Advertisement

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अभी भारत के ही नाम है. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगातार सबसे ज्यादा 13 वनडे सीरीज जीत ली हैं. भारत ने इस बार 13वीं सीरीज जीती है. जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है.

किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड

13 भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2023)
11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स.

 

Advertisement
Advertisement