scorecardresearch
 

India vs Pakistan World Cup Match: अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच, सभी होटल बुक, लाखों में पहुंचा रूम का किराया

इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. यह मैच 15 की बजाए एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को लेकर अहमदाबाद में होटल्स और फ्लाइट्स का किराया लाखों में पहुंच गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा. (Getty)
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा. (Getty)

India vs Pakistan World Cup Match: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल हाल ही में जारी किया है. टूर्नामेंट का आगाज पहले से तय तारीख 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को ही खेला जाएगा.

नए शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव किए गए. अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 15 की बजाए एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

रूम का किराया ढाई लाख रुपये तक पहुंचा

वर्ल्ड कप शेड्यूल घोषित होते ही अहमदाबाद में इस मैच को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं. यहां फैन्स ने होटल्स रूम पहले ही बुक करना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि यहां महंगाई आसमान छूने लगी है. होटल्स रूम का किराया बेइंतहा बढ़ गया है. 5 स्टार होटल में एक दिन के लिए रूम का किराया 20 हजार से ढाई लाख रुपये तक पहुंच गया है.

यह माहौल तब का है, जब टिकट की बिक्री भी शुरू नहीं हुई है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप के टिकटों की भी घोषणा कर दी. इसके मुताबिक, सबसे पहले टिकटों के लिए फैन्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही टिकट खरीद पाएंगे. ये रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से ही शुरू हो गए हैं.

Advertisement

टिकट बुक होने पर 100 किमी दूर भी नहीं मिलेगा रूम!

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस भारत-पाकिस्तान मुकाबले के कारण स्टार कैटिगरी के होटल में एडवांस बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है. 3 से 5 स्टार कैटिगरी के होटल में एक दिन का किराया 20 हजार से लेकर ढाई लाख रुपए तक पहुंचा है.

प्रेसिडेंशियल सुइट में जो बुकिंग हुई है वह तकरीबन 1 लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक की कीमत पर हुई है. जिसकी बड़ी वजह माना जा रहा है क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर बेसब्री से हो रहा इंतजार है. होटल एसोसिएशन का मानना है कि एक बार मैच के टिकट कन्फर्म होने के बाद अहमदाबाद के 100 किमी आसपास तक के सारे छोटे-बड़े होटल, शेयरिंग फ्लैट्स भी बुक हो जाएंगे.

इस मैच के टिकट अब तक बिकना शुरू नहीं हुए हैं, इससे पहले ही यह हाल है तो जब टिकट कन्फर्म होंगे तो उसके बाद बाकी जगह पर भी दाम बढ़ेंगे. इसका बड़ा कारण यह भी है कि स्टेडियम की क्षमता 1 लाख से ज्यादा दर्शकों की है. लगभग 30-40 हज़ार लोग गुजरात के बाहर से आएंगे. जिसकी वज़ह से दाम आसमान छू रहे हैं.

फ्लाइट का किराया भी 5 गुना बढ़ चुका है

Advertisement

होटल के अलावा फ्लाइट्स की बात करें, तो उन दिनों की हवाई यात्रा भी महंगी हो चुकी है. 13 से 15 अक्टूबर की मुंबई और दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली ज्यादातर फ्लाइट्स में दाम अभी से ही 10 हजार से लेकर 25 हजार तक पहुंच चुके हैं. यह दाम अभी और भी बढ़ने के आसार हैं. आम दिनों मे यह किराया ढाई से 5 हजार तक होता है. यह हाल तब है जब मैच के टिकट्स की बिक्री शुरू भी नहीं हुई.

इस तरह कराएं टिकट बुक और रजिस्ट्रेशन

फैन्स टिकटों और रजिस्ट्रेशन के लिए आईसीसी की वेबसाइट (www.cricketworldcup.com/register) के अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के तहत नाम, पता, देश जैसी बेसिक जानकारी भरनी होंगी. रजिस्ट्रेशन के बाद फैन्स को टिकट की बुकिंग के लिए 25 अगस्त तक का इंतजार करना होगा.

वर्ल्ड कप 2023 टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से अलग-अलग फेज में होगी. पहले दिन फैन्स के पास सभी गैर भारतीय अभ्यास मैच और सभी गैर भारतीय वर्ल्ड कप मैचों के टिकट खरीदने का ऑप्शन होगा. यानी भारतीय टीम के मैचों को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों और वॉर्म-अप मैचों के टिकट बुक कर सकेंगे.

30 अगस्त से मिलेंगे भारतीय मैचों के टिकट

Advertisement

जबकि भारतीय टीम के मैचों और वॉर्म-अप मुकाबलों के टिकट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक उपलब्ध होंगे. अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 3 सितंबर को मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं. टिकट बुक करने के बाद फैन्स को स्टेडियम में एंट्री हार्ड कॉपी के जरिए होगी. इसके लिए वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी कर रहे शहरों में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जाएंगे.

इनपुट: बृजेश दोषी.

 

Advertisement
Advertisement