Suryakumar Yadav (getty) इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इससे पहले एक वक्त बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 164 रनों पर थाम लिया. मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए.
4⃣8⃣ Runs
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
3⃣6⃣ Balls
5⃣ Fours
2⃣ Sixes
Captain @ImRo45 narrowly missed out on his fifty but set the ball rolling for #TeamIndia in the chase. 👍 #INDvNZ @Paytm
Watch his fine knock 🎥 🔽
What a finish 💥
— ICC (@ICC) November 17, 2021
Despite a commendable effort from New Zealand in the death, India clinch a thriller in the final over to take a 1-0 lead in the three-match #INDvNZ T20I series. pic.twitter.com/Da2LKSNKrU
1st T20I. It's all over! India won by 5 wickets https://t.co/5lDM58bjuP #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
भारत को 3 गेंदों पर 3 रन बनाने हैं. ऋषभ पंत स्ट्राइक पर हैं.
वेंकटेश अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार.
भारत को 6 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं. ऋषभ पंत 13 और वेंकटेश अय्यर 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. डेरिल मिचेल आखिरी ओवर करने जा रहे हैं.
The skipper now! Southee strikes and India are 155/4 heading to the lat over needing 10 runs. Daryl Mitchell with the ball. LIVE scoring | https://t.co/EfsDmsf3YI #INDvNZ pic.twitter.com/ioyEvDjIg2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 17, 2021
18 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन है. ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
17वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया है. सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
It's Trent Boult again ⚡
— ICC (@ICC) November 17, 2021
He rattles the stumps as Suryakumar Yadav departs for 62.
🇮🇳 need 21 from the last three. pic.twitter.com/FObLXP0KKo
16 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 142 रन है. सूर्यकुमार यादव 62 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को 24 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है.
सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक है.
5⃣0⃣ for @surya_14kumar! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
What a cracking knock this has been from SKY! 🔥 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/eZz8ZHmSLR
14 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 115 रन है. सूर्यकुमार यादव 45 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 36 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए है.. कप्तान रोहित शर्मा 45 और सूर्यकुमार यादव 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच अबतक 54 रनों की बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Ind Vs Nz: सिराज के जज्बे को सलाम...चोट लगी तो पट्टी बांधकर की बॉलिंग, विकेट भी लिया
11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 89 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 45 और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को 54 गेंदो पर 76 रनों की दरकार है.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 85 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 43 और सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच अबतक 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 39 और सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
सात ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 63 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 38 और सूर्यकुमार यादव छह रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छठे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल को मिचेल सेंटनर ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 14 बॉल पर 15 रनों का योगदान दिया.
कप्तान और उप-कप्तान ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. 5 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 50 रन है. रोहित शर्मा 31 और केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बोल्ट के इस ओवर में 21 रन आए.
A quickfire 5⃣0⃣-run stand! 👌 👌#TeamIndia are off to a flying start as captain @ImRo45 & vice-captain @klrahul11 complete a half-century partnership. 👏 👏 #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/ToxdhLPtqD
चार ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टिम साउदी के इस ओवर में 15 रन आए.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं. केएल राहुल 6 और रोहित शर्मा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यह भी पढ़ें- VVS Laxman: NCA के लिए VVS लक्ष्मण का 'त्याग', कमाई होगी कम, परिवार संग शिफ्ट होंगे बेंगलुरु
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी डाल रहे हैं.
DO NOT MISS: A double-wicket over, courtesy @ashwinravi99 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Watch how the #TeamIndia veteran scalped two New Zealand wickets 🎥 🔽 @Paytm #INDvNZ
Time to bowl in Jaipur! Total set up by @Martyguptill's 70 and 63 for his @aucklandcricket teammate Mark Chapman. LIVE scoring | https://t.co/EfsDmsf3YI #INDvNZ pic.twitter.com/K3Q6UK6JBr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 17, 2021
1st T20I. 19.5: WICKET! R Ravindra (7) is out, b Mohammed Siraj, 162/6 https://t.co/5lDM58bjuP #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
19 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र और मिचेल सेंटनर तीन-तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम सेफर्ट 12 रन बनाकर चलते बने हैं. सेफर्ट को भुवनेश्वर कुमार ने सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाया.
2⃣nd wicket for @BhuviOfficial! 👌 👌@surya_14kumar completes the catch as Tim Seifert gets out. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
New Zealand 5 down. #TeamIndia #INDvNZ @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/epfbkuR1po
18 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन है. टिम सेफर्ट 12 और रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
18 वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुप्टिल को दीपक चाहर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. गुप्टिल ने 42 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके उड़ाए.
Wicket No. 4⃣ for #TeamIndia! 👏 👏@deepak_chahar9 picks his first wicket as @ShreyasIyer15 takes a fine catch in the deep. 👍 👍
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
New Zealand lose Martin Guptill. #INDvNZ @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/9vZkSMZ0sF
17.1 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 150 रन हो चुका है. मार्टिन गुप्टिल 70 और टिम सेफर्ट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 130 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 56 और टिम सेफर्ट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गुप्टिल का विकेट लेना भारत के लिए अहम रहेगा, जो पूरी तरह सेट हो चुके हैं.
यहां क्लिक करें- Ind vs Nz, Toss: आते ही काम शुरू...कैप्टन रोहित ने जीता टॉस, तो गदगद हो गया Twitter, Memes
15 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 123 रन है. मार्टिन गुप्टिल 54 और टिम सेफर्ट 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 31 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह गुप्टिल का भारत के खिलाफ यह पहला टी20 अर्धशतक है.
13वें ओवर की 5वीं गेंद पर अश्विन ने भारत को एक और सफलता दिलाई है. ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मार्क चैपमैन को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर दिया. चैपमैन ने 50 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 59 और मार्टिन गुप्टिल 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 105 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
चैपमैन ने अक्षर की गेंद पर छक्का लगाकर 45 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह चैपमैन का न्यूजीलैंड के लिए पहला टी20 अर्धशतक है.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 81 रन है. मार्क चैपमैन 43 और मार्टिन गुप्टिल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपना लिया है.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 42 और मार्टिन गुप्टिल 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन हॉन्गकॉन्ग के लिए दो वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है. मार्क चैपमैन 41 और मार्टिन गुप्टिल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 48 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 35 और मार्टिन गुप्टिल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. न्यूजीलैंड का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 41 रन है. मार्क चैपमैन 30 और मार्टिन गुप्टिल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दीपक चाहर ने इस ओवर में 15 रन लुटा दिए.
पांच ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 25 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 20 और मार्टिन गुप्टिल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अबतक खास बात यह रही है कि गुप्टिल ने महज छह गेंदों का सामना किया है.
3 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है. मार्क चैपमैन 13 और मार्टिन गुप्टिल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में कुल चार रन बने.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 9 और मार्टिन गुप्टिल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
NZ: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
यहां क्लिक करें- Ind Vs NZ, Playing 11: IPL के इस सुपरस्टार ने किया डेब्यू, बढ़ेंगी हार्दिक पंड्या की मुश्किलें!
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the first T20I 👇
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/VgcQG9B0mH
The grin says it all! 😊
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
A moment to cherish for @ivenkyiyer2512 as he makes his #TeamIndia debut. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/2cZJWZBrXf
Toss Update from Jaipur:@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected bowl against New Zealand in the first T20I. @Paytm #INDvNZ
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Follow the match ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/0SrvsvD16G
🎥 What does the pitch have in store? 🤔#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid has a close look at the wicket. #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cpK86uj51v
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
भारत टीम हालिया टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. टी20 फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा के रूप में भारतीय टीम को एक नया कप्तान मिला है. वहीं हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की भी शुरुआत इस मुकाबले से हो रही है.
यहां क्लिक करें- India vs New Zealand T20 Live Streaming: कहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच?
यहां क्लिक करें- IND vs NZ: द्रविड़-रोहित की टीम इंडिया में किसे मिलेगी जगह? New Zealand के खिलाफ ये हो सकती है Playing 11
यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz, T20: हमारे घर में भी न्यूजीलैंड ‘असली शेर’! द्रविड़-रोहित की टेंशन बढ़ा देंगे ये आंकड़े
🏆
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
A look at what the teams are playing for! 👏 👏@Paytm #INDvNZ #TeamIndia pic.twitter.com/DjOKu8gDNu
The stage is set 🏟️
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
Hello & welcome from Jaipur for the first @Paytm #INDvNZ T20I 👋#TeamIndia pic.twitter.com/UkrHbXPHqA