scorecardresearch
 

IND vs NZ: द्रविड़-रोहित की टीम इंडिया में किसे मिलेगी जगह? New Zealand के खिलाफ ये हो सकती है Playing 11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर में खेला जाना है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी.

Advertisement
X
Ind Vs Nz: Team India
Ind Vs Nz: Team India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-NZ के बीच आज पहला T20 मुकाबला 
  • जीत से नई शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया

India Vs New Zealand, Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर में खेला जाना है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर शानदार आगाज करना चाहेगी.

भारत टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए ने पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया है. वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने भी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर खुद को टी20 सीरीज से अलग कर लिया.

वेंकटेश के डेब्यू का इंतजार

टी20 वर्ल्ड कप की निराशा ने भारत को हार्दिक पांड्या से आगे सोचने पर मजबूर कर दिया है, जो लंबे समय से टच में नहीं दिखाई दिए. हार्दिक के स्थान पर आईपीएल के स्टार परफॉर्मर वेंकटेश अय्यर को लाया गया है. ऐसे में इस टी20 सीरीज से यह पता चल जाएगा कि क्या उन्हें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए तैयार किया जा सकता है या नहीं. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें बुधवार को डेब्यू का मौका मिलेगा कि नहीं.

Advertisement

... चहल को मिलेगा चांस!

टीम में चुने गए अन्य आईपीएल सितारों में ऋतुराज गायकवाड़, हर्षल पटेल, अवेश खान और युजवेंद्र चहल हैं. चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसे लेकर काफी आवाजें उठी थीं. अब चहल इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को जवाब देना चाहेंगे.

वहीं, जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद भारत एक और तेज गेंदबाज की तलाश कर रहा होगा, जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे और उससे अधिक की रफ्तार से बॉल डाल सके. संयुक्त अरब अमीरात में देखा गया था अतिरिक्त गति हमेशा काम आती है, ऐसे में आवेश खान और मोहम्मद सिराज विकल्प बन सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार भी वर्ल्ड कप की नाकामी को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर निगाहें

भारतीय टीम में पांच सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में उन्हें मिडिल ऑर्डर में लाना एक चुनौती होगी. रोहित और उप-कप्तान केएल राहुल के बुधवार को ओपनिंग करने की उम्मीद है. लेकिन भारत ईशान किशन और गायकवाड़ जैसे विकल्पों की मौजूदगी में प्रयोग भी कर सकता है.

सूर्यकुमार यादव विश्व कप के दौरान अपनी लय नहीं पा सके, लेकिन वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें भारत चौथे नंबर पर तैयार करना चाहता है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए. सीरीज के लिए आराम दिए गए रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल बॉलिंग ऑलराउंडर स्लॉट को भर सकते हैं. वहीं आर. अश्विन के यूएई में शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह बनाए रखने की उम्मीद है.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

टिम साउदी करेंगे कप्तानी

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी टी20 सीरीज में कीवी टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. टीम में मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं. न्यूजीलैंड उन खिलाड़ियों को अवसर दे सकता है, जिन्हें वर्ल्ड कप में चांस नहीं मिला था और जिन्होंने केवल अभ्यास मैच खेले थे.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, जेम्स नीशाम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement