Live Streaming of India vs New Zealand 1st T20I Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है. टी-20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने जा रही है. नए कोच राहुल द्रविड़ और टी-20 फॉर्मेट में नए कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली बड़ी परीक्षा है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच कहां, कब और कैसे देखा जा सकता है. इससे जुड़ी जानकारी ले लीजिए...
कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच? (When To Watch)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच बुधवार शाम 7 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का मैच? (Where To Watch)
भारत और न्यूजीलैंड के मैच का प्रसारण Star Sports Network कर रहा है. ये मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देखा जाएगा. इनके अलावा DD Sports पर भी मैच देखा जा सकता है.
अगर आप ऑनलाइन मैच देख रहे हैं तो Disney+ Hotstar की मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं.
कहां देख पाएंगे मैच की कवरेज?
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच की कवरेज को aajtak.in पर फॉलो कर सकते हैं. यहां पर मैच से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल पाएगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, जेम्स नीशाम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट.