scorecardresearch
 

IND vs ENG: बस 4 ओवर हैं ओवल में इंडियन गेंदबाजों पर भारी, ये खिलाड़ी अब भी पलट सकता है गेम

टीम इंडिया अगर बाकी के 4 विकेट निकालने में कामयाब रही तो वो मुकाबला जीतने के साथ-साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को भी बराबरी पर खत्म करेगी. अगर इंग्लैंड ने मुकाबला जीता या मैच ड्रॉ रहा तो मेजबान टीम सीरीज जीत लेगी.

Advertisement
X
ओवल में इंग्लिश बल्लेबाज जेमी स्मिथ मुकाबले का रुख पलट सकते हैं (Photo: Getty Images)
ओवल में इंग्लिश बल्लेबाज जेमी स्मिथ मुकाबले का रुख पलट सकते हैं (Photo: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. यह मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है. जहां भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करने से चार विकेट दूर है. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की और दरकार है. अब इस मैच का पांचवां एवं आखिरी दिन किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं रहने वाला है.

देखा जाए तो भारतीय टीम का इस मुकाबले में पलड़ा इंग्लैंड पर थोड़ा भारी हो चुका है. पांचवें दिन (4 अगस्त) के खेल में भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करना अंग्रेज बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा. भारतीय तेज गेंदबाजों को रात भर का रेस्ट मिला है, जिसके कारण वो तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे.

मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप की पेस तिकड़ी इंग्लैंड के बाकी चार विकेट जल्द से जल्द निकाल दे, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. ये गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. पहली पारी में इन तीनों ने मिलकर इंग्लैंड के 9 विकेट चटकाए थे, जिसके चलते इंग्लिश टीम 247 रन पर पैक हो गई थी.

नई गेंद ज्यादा दूर नहीं, ये खिलाड़ी पलट सकता है गेम
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि नई गेंद अब ज्यादा दूर नहीं है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में 76.2 ओवर्स का खेल हो चुका है. ऐसे में 80 ओवर पूरा होते ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास नई गेंद लेने का विकल्प रहेगा. यानी नई गेंद अब 3.4 ओवर दूर है. नई गेंद भारतीय कप्तान जरूर लेना चाहेंगे. नई गेंद से ओवल की बाउंसी पिच पर विकेट लेना आसान हो जाएगा.

Advertisement

हालांकि भारतीय टीम की जीत में असली बाधा जेमी स्मिथ बन सकते हैं. जेमी स्मिथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वो अब भी नॉटआउट हैं. जब चौथे दिन का खेल खत्म हुआ था तो इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. उस समय जेमी स्मिथ 2 रन पर खेल रहे थे, जबकि जेमी ओवर्टन का खाता नहीं खुला था. जेमी स्मिथ 17 गेंदों का सामना कर चुके हैं और उनके क्रीज पर रहने से इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा हैं.

यह भी पढ़ें: 35 रन बनेंगे या 4 विकेट गिरेंगे... ओवल टेस्ट में नतीजा आना तय, नई गेंद बनेगी टीम इंडिया की जीत की गारंटी!

जेमी स्मिथ ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वो अब तक 9 पारियों में 72.33 की औसत से 434 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 एक शतक और दो अर्धशतक निकले. जेमी स्मिथ का प्रदर्शन बताता है कि वो शानदार लय में हैं. भारतीय टीम को यदि स्मिथ का विकेट पांचवें दिन के खेल में जल्द मिल गया, फिर तो भारतीय टीम की जीत आसान हो जाएगी.

भारत के पास सीरीज को बराबरी करने का मौका
टीम इंडिया अगर बाकी के 4 विकेट निकालने में कामयाब रही, तो वो मुकाबला तो जीतेगी ही, साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को भी बराबरी पर खत्म करेगी. अगर इंग्लैंड ने मुकाबला जीता या मैच ड्रॉ रहा तो मेजबान टीम सीरीज जीत लेगी. साथ ही मुकाबला टाई पर भी छूटा तो इंग्लैंड की टीम सीरीज जीत जाएगी.

Advertisement

अब भारतीय फैन्स की निगाहें अपनी टीम के तेज गेंदबाजों पर हैं जो शानदार लय में हैं. दूसरी ओर इंग्लिश फैन्स की उम्मीदों का बोझ जेमी स्मिथ के कंधों पर है, जो मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. जेमी स्मिथ क्या इंग्लैंड को जीत दिला पाएंगे, या भारतीय टीम नया इतिहास लिखेगी, इसका फैसला चंद घंटों में हो जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement