scorecardresearch
 

IND vs ENG: लॉर्ड्स फतह आसान नहीं... ये 3 फैक्टर तय करेंगे मैच का नतीजा, केएल राहुल पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है. नई गेंद अभी ज्यादा पुरानी नहीं हुई है और वो पांचवें दिन जरूर हरकत करेगी. भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए अपना बेस्ट देना होगा.

Advertisement
X
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन बैटिंग करते केएल राहुल (Photo-Getty Images)
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन बैटिंग करते केएल राहुल (Photo-Getty Images)

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा टेस्ट मैच निर्णायक मोड़ पर आ चुका है. खेल के पांचवें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए बाकी के 135 रन बनाने होंगे. जबकि इंग्लिश टीम को यदि जीत हासिल करनी है तो उसे 6 विकेट चटकाने होंगे. मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन (13 जुलाई) स्टम्प तक 4 विकेट पर 58 रन बनाए. केएल राहुल 33 रन पर नॉटआउट हैं.

देखा जाए तो यह मुकाबला बराबरी पर खड़ा दिख रहा है, लेकिन भारतीय टीम के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है. नई गेंद अभी 17.4 ओवर पुरानी है और पांचवें दिन ये जरूर हरकत करेगी. भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए अपना बेस्ट देना होगा. यदि भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो सीरीज जीतने की उसकी राह आसान हो सकती है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवें दिन ये 3 फैक्टर नतीजे के लिहाज काफी अहम रहेंगे...

पांचवें दिन का पहला घंटा बेहद अहम: पांचवें दिन के खेल का पहला घंटा ही मैच की दिशा तय कर देगा. अगर पहले घंटे में भारतीय टीम ने विकेट नहीं गंवाए तो जीत की राह आसान हो जाएगी. दूसरी ओर यदि इंग्लैंड ने दो-तीन विकेट झटक लिए, तो मेजबान टीम का काम आसान हो जाएगा. पांचवें दिन की शुरुआत में इंग्लिश गेंदबाज विकेट लेने के पूरा जोर लगाएंगे. उन्हें पिच से भी साथ मिल सकता है, जिस पर बैटिंग करना अब मुश्किल हो चुका है.

Advertisement

केएल राहुल होंगे सबसे अहम कड़ी: पांचवें दिन के खेल में भारतीय टीम की सबसे अहम कड़ी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल रहने वाले हैं. राहुल इस मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़ चुके हैं और वो यहां की कंडीशन्स से पूरी तरह वाकिफ हैं. राहुल को उप-कप्तान ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों का भी साथ मिलेगा जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि पांचवें दिन केएल राहुल की ऋषभ पंत या रवींद्र जडेजा संग यदि एक बड़ी साझेदारी हो गई तो दबाव भारतीय टीम से शिफ्ट होकर मेजबानों पर चला जाएगा. 

इंग्लैंड की पेस बैटरी से निपटना जरूरी: चौथे दिन के आखिरी घंटे में इंग्लिश गेंदबाजों ने जैसी बॉलिंग की, उसने जरूर भारतीय खेमे में चिंता की लकीरें पैदा की होंगी. ब्रायडन कार्स ने अंदर की ओर आती गेंद पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को फंसाया. साथ ही करुण नायर का भी शिकार किया, फिर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने नाइवॉचमैन आकाश दीप की पारी का अंत खेल खत्म होने से तुरंत पहले किया. कार्स, स्टोक्स के अलावा क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड के लिए पांचवें दिन के खेल में अहम साबित होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement