India vs England 3rd Test Match Day 2 Live Score: भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन (11 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए. ऋषभ पंत 19 और केएल राहुल 53 रन पर नाबाद हैं. राहुल ने 113 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके जड़े हैं. वहीं ऋषभ ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके जड़े हैं.
दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी. फिर एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने वापसी करते मेजबान टीम को 336 रनों से पराजित किया था. अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से दोनों टीमें उतरी हैं.
भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत में कुछ खास नहीं रही. यशस्वी जायसवाल (13 रन) दूसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए, जो 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे. यहां से केएल राहुल और करुण नायर के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. करुण नायर को बेन स्टोक्स ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. करुण नायर ने 4 चौके की मदद से 62 बॉल पर 40 रन बनाए. शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. यहां से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने दूसरे दिन भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (145/3, 43 ओवर)
| बल्लेबाज | विकेट | रन |
| यशस्वी जायसवाल | कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोफ्रा आर्चर | 13 |
| केएल राहुल | नाबाद | 53* |
| करुण नायर | कैच जो रूट, बोल्ड बेन स्टोक्स | 40 |
| शुभमन गिल | कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड क्रिस वोक्स | 16 |
| ऋषभ पंत | नाबाद | 19* |
विकेट पतन: 13-1 (यशस्वी जायसवाल, 1.3 ओवर), 74-2 (करुण नायर, 20.2 ओवर), 107-3 (शुभमन गिल, 33.1 ओवर)
इंग्लैंड की पहली पारी: रूट का शतक, बुमराह के 5 विकेट
पहली पारी में इंग्लैंड को बेन डकेट (23 रन) और जैक क्राउली (18 रन) ने सधी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में डकेट और क्राउली को चलता किया. यहां से ओली पोप और जो रूट के बीच 109 रनों की शतकीय पार्टनरशिप हुई. रवींद्र जडेजा ने ओली पोप (44 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11 रन) को बोल्ड किया. ब्रूक के आउट होने के बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई.
दूसरे दिन सबसे पहले जो रूट ने अपना 37वां शतक पूरा किया. हालांकि, कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को 44 रन पर आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. शतक जड़ने के कुछ देर बाद जो रूट भी 104 रन पर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स (0) भी विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे.
यहां से जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान जेमी स्मिथ ने 52 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. स्मिथ ने 6 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 51 रन बनाए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड करके पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए.
यह भी पढ़ें: बुमराह ने पांच विकेट लेकर रच दिया इतिहास, कपिल देव पीछे छूटे, इस पाकिस्तनी दिग्गज की भी बराबरी की
नौ विकेट गिरने के बाद ब्रायडन कार्स ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली. कार्स ने छह चौके और एक सिक्स की मदद से 77 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कार्स को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया, जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई. कार्स ने 83 बॉल पर 56 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट झटका.
इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (387/10, 112.3 ओवर)
| बल्लेबाज | विकेट | रन |
| जैक क्राउली | कैच ऋषभ पंत, बोल्ड नीतीश रेड्डी | 18 |
| बेन डकेट | कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड नीतीश रेड्डी | 23 |
| ओली पोप | कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड रवींद्र जडेजा | 44 |
| जो रूट | बोल्ड जसप्रीत बुमराह | 104 |
| हैरी ब्रूक | बोल्ड जसप्रीत बुमराह | 11 |
| बेन स्टोक्स | बोल्ड जसप्रीत बुमराह | 44 |
| जेमी स्मिथ | कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड मोहम्मद सिराज | 51 |
| क्रिस वोक्स | कैच ध्रुव जुरेल (Sub), बोल्ड जसप्रीत बुमराह | 00 |
| ब्रायडन कार्स | बोल्ड मोहम्मद सिराज | 56 |
| जोफ्रा आर्चर | बोल्ड जसप्रीत बुमराह | 4 |
| शोएब बशीर | नाबाद | 1* |
विकेट पतन: 43-1 (बेन डकेट, 13.3 ओवर), 44-2 (जैक क्राउली, 13.6 ओवर), 153-3 (ओली पोप, 49.1 ओवर), 172-4 (हैरी ब्रूक, 54.5 ओवर), 5-260 (बेन स्टोक्स, 85.2 ओवर), 6-271 (जो रूट, 87.1 ओवर), 7-271 (क्रिस वोक्स, 87.2 ओवर), 355-8 (जेमी स्मिथ, 106.2 ओवर), 370-9 (जोफ्रा आर्चर, 109.3 ओवर), 387-10 (ब्रायडन कार्स, 112.3 ओवर)
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 37 शतक पूरे किए.
रूट ने मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अब तक 36 शतक जड़े हैं. राहुल द्रविड़ ने भी 36 शतक लगाए थे. अब रूट से आगे कुमार संगकारा (38), रिकी पोंटिंग (41), जैक्स कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जो मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही रहे. इस दौरान भारतीय टीम को केवल तीन मुकाबले में जीत मिली. जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि चार मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. यानी इस मैदान पर इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी रहा है.
भारत vs इंग्लैंड H2H (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 19
भारत ने जीते: 3
इंग्लैंड ने जीते: 12
ड्रॉ: 4
इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
कुल मुकाबले: 145
इंग्लैंड ने जीते: 59
इंग्लैंड ने हारे: 35
ड्रॉ: 51