भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. इस सीरीज में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की चमक सबसे ज्यादा नजर आई, लेकिन इनके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने अपने योगदान से दम दिखाया, उनका योगदान भी आंकड़ों में कम हो लेकिन टीम के लिहाज से कहीं भी कम नहीं था.
कप्तान शुभमन गिल ने जहां 5 मैचों में 754 रन बनाए. वहीं मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट झटके. ये दोनों ही सीरीज के समापन पर अपनी अपनी कैटगरी में रन और विकेट लेने के मामले में सबसे आगे रहे.
POV: India’s victory lap after winning one of the all-time greatest tests! 🎥 pic.twitter.com/d3RcErVuPV
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025
लेकिन इन 2 खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम में 5 अन्य इंडियन खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हुए. इन प्लेयर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए टुकड़ों में शानदार योगदान दिया. इनमें यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
1: यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा प्रदर्शन?
यशस्वी जायसवाल के लिए इंग्लैंड का ये दौरा एक रोलर कोस्टर राइड तरह रहा. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार शतक से शुरुआत की, लेकिन इसके बाद कुछ आसान कैच छोड़ दिए, जिनकी वजह से भारत एक जीता-जिताया टेस्ट हार गया. उन्हें स्लिप से हटा दिया गया, कप्तान से मैदान पर ध्यान न देने को लेकर डांट भी मिली. बर्मिंघम में 83 और 28 रन बनाने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में जब भारतीय टीम 193 रनों को चेज कर रही थी तो जायसवाल ने एक लापरवाही भरा शॉट खेला और शून्य पर आउट हो गए. 
मैनचेस्टर में पहली पारी में 58 रन बनाने वाले जायसवाल दूसरी पारी में 0 रन पर आउट हो गए थे. वहीं ओवल टेस्ट की पहली पारी में 2 रन बनाने वाले जायसवाल ने दूसरी पारी में 118 रन बनाए. कुल मिलाकर जायसवाल ने सीरीज की अंत भी धमाकेदार शतक से किया. उन्होंने कुल 411 रन बनाए और उनका एवरेज 41.10 रहा. जायसवाल अब तक अपने करियर में हमेशा दूसरों से काफी बेहतर रहे हैं, शायद इसी वजह से वो इस बार थोड़ा बेचैन दिखे.
ज़िन्दगी देती है मौक़ा एक ,
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 5, 2025
अपनी पहचान बनाने का
कुछ कर दिखाने का ✨@UltraTechCement | #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia pic.twitter.com/atceen4I2W
2: आकाश दीप का इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन
28 साल के आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में दूसरी पारी में बतौर नाइटवॉचमैन 66 रनों की पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में बड़ा लक्ष्य दिया. वहीं आकाश दीप ने जिस तरह बर्मिंघम टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में 10 विकेट हासिल किए वो स्पेल हमेशा याद रहेगा. आकाश ने 3 मैचों में 13 विकेट हासिल किए और बल्ले से 80 रन भी बनाए. 
3: वॉशिंगटन सुंदर का इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन कैसा रहा?
ओवल टेस्ट के समापन के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में वॉशिंगटन सुंदर को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अवॉर्ड से नवाजा गया.दरअसल, ओवल टेस्ट में जब भारतीय टीम के 9 विकेट गिर गए थे तो सुंदर ने 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 53 रन बनाए और अंतिम विकेट के लिए कुल 39 रन जोड़े, जो टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हुआ. वहीं मैनचेस्टर में उन्होंने 101 नाबाद रनों की शतकीय पारी खेलकर टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई. सुंदर ने इंग्लैंड संग सीरीज के 4 मैचों में कुल 284 रन 47.33 के एवरेज से बनाए. वहीं 7 विकेट भी झटके.
4: रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा परफॉरमेंस?
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में 86 के एवरेज से 516 रन बनाए. उन्होंने 1 शतक और 5 पचासा जड़े. जडेजा ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उससे पहली बार ऐसा हुआ जब किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर नंबर-6 या उससे नीचे क्रम पर बैटिंग करते हुए एक बल्लेबाज ने 500 या उससे ज्यादा रनों का योगदान दिया.
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे यादगार पारी मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेली. उस मुकाबले में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भारत की दूसरी पारी में पांचवें विकेट के लिए 203 नाबाद रनों की पार्टनरशिप करके मैच बचाया था. रवींद्र जडेजा 107 और वॉशिंगटन सुंदर 101 रन पर नाबाद रहे थे. भारतीय टीम को इस दौरे पर एजबेस्टन और ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई. इन दोनों मुकाबलों में जडेजा छाए रहे. जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक (89 और 69 नाबाद) जड़े. जबकि ओवल टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 53 रनों का योगदान दिया.
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻!
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
Raw Emotions straight after #TeamIndia's special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL
टेस्ट सीरीज में जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में चौथे नंबर पर रहे. शुभमन गिल, जो रूट (5 मैच 537 रन) और केएल राहुल (5 मैच 532 रन) ने ही रवींद्र जडेजा से ज्यादा रन बनाए. रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी एवरेज इन तीनों से ज्यादा रहा. बॉलिंग में जडेजा ने इस सीरीज में 142.1 ओवर्स डाले, और 7 विकेट लिए.
5: प्रसिद्ध कृष्णा का इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन?
प्रसिद्ध कृष्णा लीड्स और बर्मिंघम में हुए शुरुआती 2 टेस्ट मैच में खेले. जहां पहले पहले टेस्ट में उनके नाम कुल 5 विकेट रहे. बर्मिंघम में जो टेस्ट भारतीय टीम ने जीता, वहां उनको महज 1 विकेट मिला. इसके बाद उनकी लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैचों में छुट्टी कर दी गई.
हालांकि ओवल टेस्ट में उन्होंने मैच के अंतिम दिन जब भारतीय टीम को 35 रनों के एवज में विकेट की जरूरत थी, तो उन्होंने जोश टंग को बोल्ड कर भारत की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई. प्रसिद्ध ने सीरीज में 3 मैच खेले और 14 विकेट हासिल किए. जो बुमराह के 3 मैचों में 14 विकेट के बराबर रहे.