Protest in Iran:सातवें दिन भी जारी हैं विरोध प्रदर्शन, 8 की मौत
Posted by :- Kishor
ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद सातवें दिन भी जारी हैं. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी (HRANA) के अनुसार, अब तक कम से कम आठ प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. अशांति की शुरुआत सोमवार को तेहरान में बाजार बंद होने से हुई थी, जो अब 22 प्रांतों के 46 शहरों के 113 स्थानों तक फैल चुकी है. HRANA के मुताबिक मशहद, जाहेदान, कजविन, हमदान और तेहरान समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए. इस दौरान भारी सुरक्षा तैनाती, बल प्रयोग और नई गिरफ्तारियों की खबरें सामने आई हैं.