scorecardresearch
 

IND vs AUS Perth Test: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए भारतीय टीम को लगानी होगी तिकड़म... आज से सीरीज का पहला टेस्ट

IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है.

Advertisement
X
पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह. (@cricketcomau)
पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह. (@cricketcomau)

India vs Australia Perth Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा.

भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से हारी थी. इस क्लीन स्वीप के बाद टीम का मनोबल टूटा हो सकता है. ऐसे में उसे ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए अब तिकड़म लगानी होगी. यानी कुछ खास प्लान बनाना होगा और अद्भुत प्रदर्शन दिखाना होगा.

पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हरा चुके हैं

भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया. असलियत यह भी है कि भारतीय टीम के आधार रहे कुछ सितारे अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. पैट कमिंस के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज उनके भावी करियर की दशा और दिशा तय करेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रिकॉर्ड तीसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश लगभग तय लग रहा था, लेकिन अब मंजिल काफी दूर नजर आ रही है. भारत को इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हालत में 4-0 से हराना होगा. यह उतना ही मुश्किल लग रहा है जैसे भारतीय फुटबॉल टीम का फीफा के दोस्ताना मैच में ब्राजील या अर्जेंटीना को हराना.

Advertisement

वैसे मौजूदा टीम को करीब से जानने वालों को पता है कि यह टीम दबाव में भी किस तरह वापसी कर सकती है. टीम की क्षमता पर जब भी सवाल उठे हैं , इसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया है.

ऑस्ट्रेलिया में फ्रेश शुरुआत करेगी भारतीय टीम

कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरुआत करते हैं, लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है. हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आए हैं. न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है, लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं.'

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया पिछले 5 साल में भारत से मिली करारी हार का बदला चुकता करने के लिए तैयार है. पहले मैच में उसके सामने भारत के नियमित कप्तान (रोहित शर्मा),रिवर्स स्विंग के महारथी (मोहम्मद शमी) और भावी कप्तान (शुभमन गिल) नहीं होंगे. रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं, जबकि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है.

करियर के उस मुकाम पर हैं ये भारतीय

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करियर बनते और बिगड़ते हैं. सचिन तेंदुलकर ने 'घुमावदार दरारों ' वाली वाका की पिच पर शतक बनाया है. दिलीप वेंगसरकर और कृष्णामाचारी श्रीकांत को 1991-92 दौरे के बाद विदा लेनी पड़ी, वह भी सभी ने देखा.

Advertisement

विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन करियर के उस मुकाम पर हैं जहां खराब प्रदर्शन भारी पड़ सकता है. कोहली 2014 में ऑस्ट्रेलिया में ही 'किंग कोहली' बने जब उन्होंने चार शतक लगाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नींदें हराम की थीं.

यह ऐसी सीरीज होगी, जिसमें गेंदबाजों का पलड़ा भारी होगा और पहले टेस्ट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह भारत की कमान भी संभालेंगे. मोहम्मद सिराज और आकाश दीप तेज गेंदबाजी में उनका साथ दे सकते हैं, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी चयन के दावेदार हैं.

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो सकते हैं घातक

टीम संयोजन चाहे जो हो, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसे हल्के में नहीं ले सकते. स्टीव स्मिथ का मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन में औसत 36 के आसपास रहा है, जबकि उनके करियर का एवरेज 56 से अधिक है. मार्नस लाबुशेन का करियर औसत 50 के करीब है, लेकिन पिछले दो साल में वह 30 से कम की औसत से रन बना रहे हैं.

आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में ट्रेविस हेड भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हुए हैं, लेकिन उनका भी एवरेज इस चक्र में 28 के करीब है. उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने यदा-कदा अच्छी पारियां खेली हैं.

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए पिच में नमी और उछाल को देखते हुए भारत हरफनमौला रवींद्र जडेजा की जगह बेहतर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतार सकता है. हरफनमौला नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के साथ चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

बल्लेबाजी में भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से तीन ने ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला है और दो के पास चार मैचों का ही टेस्ट अनुभव है. लेकिन यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के पास आत्मविश्वास है. पिछले पांच साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टायलिश केएल राहुल से काफी उम्मीदें होंगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement