KL Rahul India vs Sri Lanka Series: भारतीय टीम को बांग्लादेश के बाद अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन होना बाकी है. मगर इसको लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान इसी हफ्ते में हो सकता है.
इसमें बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया का सेलेक्शन चेतन शर्मा के नेतृत्व में पुरानी चयन समिति ही करेगी. ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि नई सेलेक्शन कमेटी की नियुक्ति एक हफ्ते के अंदर होना मुमकिन नहीं है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दी है.
नई सेलेक्शन कमेटी के लिए होने हैं इंटरव्यू
बता दें कि हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. यही कारण है कि उसके बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद नई कमेटी के लिए आवेदन भी मंगाए गए थे. नई सेलेक्शन कमेटी के लिए अब इंटरव्यू होना बाकी हैं, जो 26 से 28 दिसंबर के बीच होंगे. नई सेलेक्शन कमेटी को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ही चुनेगी.
हार्दिक पंड्या हो सकते हैं सीरीज में कप्तान
बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'पुरानी चयन समिति शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी. अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की ऊंगली टी20 सीरीज से पहले पूरी तरह ठीक होगी. ऐसे में हार्दिक पंड्या ही टीम की अगुआई करेंगे. जहां तक केएल राहुल की बात है, तो उनके टी20 मैचों के दिन गिने चुने लगते हैं.'
ऐसी भी संभावना है कि टी20 टीम में केवल उस फॉर्मेट के ही स्पेशल खिलाड़ी हों. कुछ खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट से ब्रेक दिया जा सकता है. अधिकारी ने कहा, 'चेतन और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है. उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्रॉफी के पहले दो दौर के मैच भी देखे.'
उन्होंने कहा, 'देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिए मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक दो महीने का विस्तार मिला है.' बता दें कि चेतन शर्मा और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने नई सेलेक्शन कमेटी में फिर से नियुक्ति के लिए आवेदन किया है.
श्रीलंका का भारत दौरा 2023:
• पहला टी20 - 3 जनवरी (मुंबई)
• दूसरा टी20 - 5 जनवरी (पुणे)
• तीसरा टी20 - 7 जनवरी (राजकोट)
• पहला वनडे - 10 जनवरी (गुवाहाटी)
• दूसरा वनडे - 12 जनवरी (कोलकाता)
• तीसरा वनडे - 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)