दिल्ली कैपिटल्स और मुबई इंडियंस के बीच रविवार को खेले गए मैच में मुंबई की हार का सिलसिला टूटा और आखिरकार उसे जीत मिली. लेकिन इस मैच के बाद फैंस ने रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपने के लिए नीता अंबानी से सिफारिश की. बता दें कि रोहित शर्मा को पिछले साल आईपीएल सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी से अचानक हटा दिया गया था. पांच बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान के फैंस अभी भी उम्मीद करते हैं कि उन्हें फिर से कप्तान बनाया जाएगा.
हाथ जोड़कर की ये अपील
हाल ही में एक इवेंट में एक फैन ने मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वे रोहित को फिर से कप्तान बना दें. इसके नीता अंबानी ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया और हाथ जोड़कर प्रतिक्रिया दी.
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस समय आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. हालांकि, उनका प्रदर्शन काफी सामान्य रहा है. उन्होंने पांच पारियों में केवल 56 रन बनाए हैं, जिनका औसत 11.20 और स्ट्राइक रेट 136.59 है.
आईपीएल 2024 से पहले रोहित को MI का कप्तान से हटाए जाने के बाद, वह हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेल रहे हैं. हार्दिक को आईपीएल 2024 के दौरान कई स्टेडियमों में, खासकर MI के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में, बार-बार हूट किया गया था.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट सब: कर्ण शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट सब: करुण नायर.