scorecardresearch
 

Exclusive: टीम इंड‍िया में इन 4 ख‍िलाड़‍ियों का अगले 10 टेस्ट में खेलना तय, बाकी के बीच जगह पाने के ल‍िए होगी 'जंग'

Team India for Next 10 Tests: भारतीय क्रिकेट टीम को 111 दिनों के अंदर कुल 10 टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में इन टेस्ट मैचों में 4 ख‍िलाड़‍ियों की जगह पक्की है. वहीं, 15 सदस्यीय स्क्वॉड माना जाए तो 11 ख‍िलाड़‍ियों को काफी मशक्कत करनी होगी.

Advertisement
X
R Ashwin, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Virat kohli
R Ashwin, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद करीब डेढ़ महीने से ज्यादा का ब्रेक मिला है. इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी. कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट टीम को 111 दिनों के अंदर 10 टेस्ट खेलने हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा सवाल टीम इंड‍िया के सेलेक्शन को लेकर होंगे. खासकर टेस्ट टीम को लेकर. 

क्योंकि आने वाले 10 टेस्ट से ही भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का रास्ता तय करेंगे. इन मुकाबलों में भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा. ऐसे में टीम इंड‍िया में टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से कौन से ख‍िलाड़ी खेलेंगे इस पर खूब जंग देखने को मिलेगी. 

aajtak.in को BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार- आने वाले 10 टेस्ट मैचों में 4 ख‍िलाड़‍ियों की जगह पक्की है. अगर 15 सदस्यीय स्क्वॉड माना जाए तो 11 ख‍िलाड़‍ियों को काफी जंग करनी होगी.  यानी 11 ख‍िलाड़‍ियों के नाम में कई चेहरे चौंका सकते हैं. 

BCCI के सूत्रों ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्व‍िन का खेलना अगले 10 टेस्ट में तय है. वहीं, अन्य ख‍िलाड़‍ियों का चयन दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर होगा.  

Advertisement

दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर को होगा. इसमें 4 टीमें उतरेंगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को इस टूर्नामेंट में खेलने से छूट मिली है. यानी यह टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. लेकिन यह चारों ही ख‍िलाड़ी आने वाले 10 टेस्ट में न‍िश्च‍ित तौर पर खेलते हुए दिखेंगे. 

Rohit
Virat Kohli- Rohit Sharma

सूत्रों ने यह भी बताया कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर इन ख‍िलाड़‍ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. वहीं, अन्य सेलेक्टर्स शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ मैदान में जाकर भी ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन भापेंगे. ऐसे में दलीप ट्रॉफी के मैच ख‍िलाड़‍ियों का प्रदर्शन ग्राउंड पर भी जाकर देखते हुए नजर आएंगे. 

WTC प्वाइंट टेबल में भारत का हाल 
भारतीय टीम WTC की प्वाइंट टेबल में  68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. भारत के अब तक 9 मैच में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 74 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया WTC टेबल में दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. न्यूजीलैंड टीम WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 6 मैच में तीन जीत और तीन हार से 36 अंक हैं. कीवी टीम का अंक प्रतिशत 50.00 है. इसके बाद श्रीलंका चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें और पाकिस्तान छठे पायदान पर है. जबकि इंग्लैंड सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है.

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा राउंड है, जो 2023 से शुरू हुआ था और 2025 तक चलेगा. इस तीसरे राउंड के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे.

वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

टीम इंडिया खेलेगी 10 टेस्ट मैच
भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

दलीप ट्रॉफी पहले राउंड के लिए चारों स्क्वॉड

टीम A: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र , शास्वत रावत.

Advertisement

टीम B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीशन (विकेटकीपर).

टीम C: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, वैशाक विजयकुमार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर.

टीम D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई

Advertisement

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement