scorecardresearch
 

पंत बाहर, बुमराह IN... इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI

भारत का इंग्लैंड दौरा अगले महीने शुरू होने वाला है, जिसके लिए टीम का ऐलान 24 मई को किया जाना है. अब भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भारत की ऑल टाइम टेस्ट 11 चुनी है.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah and Rishabh Pant (Photo-BCCI)
Jasprit Bumrah and Rishabh Pant (Photo-BCCI)

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में पुजारा 41 रन बना सके थे. इसके बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. पुजारा उसके बाद टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. पुजारा को इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में शायद ही जगह मिले.

पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट-11

भारत का इंग्लैंड दौरा अगले महीने शुरू होने वाला है, जिसके लिए टीम का ऐलान 24 मई को किया जाना है. अब भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भारत की ऑल टाइम टेस्ट-11 चुनी है. खास बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा ने इस इलेवन से खुद को बाहर कर लिया है. 

चेतेश्वर पुजारा ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर को जगह दी है. पुजारा ने स्पोर्ट्स तक के पॉडकास्ट विक्रांत अनफिल्टर्ड पर कहा, 'सलामी बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन अजीब है. दोनों ही बहुत मजबूत बल्लेबाज हैं- एक तरफ शांत और धैर्यवान सुनील गावस्कर, दूसरी तरफ बहुत आक्रामक वीरेंद्र सहवाग. इसलिए, यह जोड़ी कुछ भी कर सकती है. नंबर-3 पर राहुल द्रविड़ होंगे.'

जब चेतेश्वर पुजारा से पूछा गया कि उन्होंने नंबर-3 के लिए राहुल द्रविड़ का नाम लेने के बजाय खुद का नाम क्यों नहीं लिया तो इस महान बल्लेबाज ने विनम्रतापूर्वक जवाब दिया, 'वह एक बेहतर खिलाड़ी रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है.'

Advertisement
dravid sehwag
वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी, फोटो: (Getty Images)

चेतेश्वर पुजारा की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल नहीं हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री हुई है. पुजारा इसे लेकर कहते हैं, 'एमएस धोनी और ऋषभ पंत दोनों काफी क्लोज हैं. फिलहाल मैं एमएस धोनी को पिक करूंगा क्योंकि ऋषभ पंत अभी एक क्रिकेटर के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि जब उनका करियर खत्म होगा, तब मैं कह सकूं कि वो ऋषभ पंत हो सकते हैं.'

चेतेश्वर पुजारा की ऑल टाइम टेस्ट XI: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव और जसप्रीत बुमराह.

ऐसा रहा है पुजारा का रेड बॉल क्रिकेट करियर

37 साल के चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है. पुजारा अबतक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले. देखा जाए तो पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. पुजारा ने अबतक 278 फर्स्ट क्लास मैचों में 21301 रन बनाए हैं. पुजारा ने इस दौरान 66 शतक और 81 अर्धशतक लगाए हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. सुनील गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं सचिन तेंदुलकर 25396 रनों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. राहुल द्रविड़ 23794 रनों के साथ इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement