Rahul Dravid, Anil Kumble cast vote: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 26 अप्रैल को बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की. इस दौरान राहुल द्रविड़ बेहद सिंपल लुक में नजर आए. वह चप्पल पहनकर पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया.
द्रविड़ लाइन में लगे अपनी बारी का इंतजार किया और वोटिंग की. उनके इस अंदाज ने एक बड़ा संदेश दिया. वोट देने के बाद द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि बेंगलुरु के लोग वोटिंग करने के लिए बड़ी संख्या में आगे आएंगे.
बेंगलुरु से राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर पहली नजर में यकीन करना मुश्किल होगा कि ये वही राहुल द्रविड़ हैं जो टीम इंडिया के हेड कोच हैं. राहुल द्रविड़ का ये वीडियो वोट डालने के वक्त का है, जिसमें वो आम आदमी की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का… pic.twitter.com/D81mUOikBN
— AajTak (@aajtak) April 26, 2024
राहुल द्रविड़ ने 26 अप्रैल को बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव के लिए अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला. वोट देने के बाद राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की.
द्रविड़ ने कहा- मैंने वोट दिया है, यह हम सभी के लिए अपने लोकतंत्र का पर्व जश्न मनाने और इसमें भाग लेने का मौका है. पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है, व्यवस्थाएं शानदार हैं. मुझे उम्मीद है कि बेंगलुरु मतदान के मामले में एक रिकॉर्ड बनाएगा. हर कोई सामने आना चाहिए, आपको, मीडिया को जनता को एक संदेश भेजना चाहिए ताकि इस पर पर्याप्त चर्चा हो ताकि वे बड़ी संख्या में सामने आ सकें.
Team India coach Rahul Dravid votes in Bengaluru#LokSabhaElections2024 #Phase2Voting #ITVideo | @akshita_n @sagayrajp pic.twitter.com/SF4E2zclqH
— IndiaToday (@IndiaToday) April 26, 2024
वहीं द्रविड़ के अलावा पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी बेंगलुरु में अपनी पत्नी संग जाकर वोटिंग की. कुंबले ने X पर फोटो शेयर किया.
#Vote #Indiaelections2024 #Karnataka #bengaluru pic.twitter.com/JDi9VYpIA6
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 26, 2024
कर्नाटक में 14 सीटों पर चुनाव
भारत में आज (26 अप्रैल) 3 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. कुल 16 करोड़ वोटर्स के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है.
लोकसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे. आज केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, वहीं जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
द्रविड़ की नजर IPL में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी...
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि भारत अप्रैल के अंत तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने टॉप 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर देगा. द्रविड़ ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान टीम सेलेक्शन के बारे में बात की थी, तब उन्होंने यह संकेत दिया था कि आईपीएल के प्रदर्शन को बड़ा महत्व दिया जाएगा. क्योंकि भारत ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 मैच नहीं खेले हैं.
आईपीएल 2024 हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे कई भारतीय खिलाडियों के लिए के लिए उतार-चढ़ाव वाला टूर्नामेंट रहा है, इस बार टीम इंडिया के चयन में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. पर इस इस बार भारतीय टीम खिताब जीतने की उम्मीद कर रही है.