scorecardresearch
 

Virat Kohli vs Babar Azam: 'बाबर आजम महानता के रास्ते पर, विराट कोहली को पीछे छोड़ा', इस लीजेंड ने किया दावा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अब तक 40 टेस्ट, 89 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. जबकि विराट कोहली ने 101 टेस्ट, 260 वनडे और 97 टी20 मैच खेले...

Advertisement
X
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट के मुकाबले बाबर ने आधे वनडे भी नहीं खेले
  • कोहली ने 260 वनडे, जबकि बाबर ने 89 मैच खेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम महानता के रास्ते पर चल रहे हैं. वनडे फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें बाबर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगभग पीछे छोड़ ही दिया है. यह बात हम नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इयान बिशप ने कही है.

लीजेंड इयान बिशप ने क्रिकविक डॉट नेट से कहा, 'बाबर आजम ग्रेटनेस को रास्ते पर चल रहे हैं. मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं कि ग्रेटनेस के रास्ते पर.... मतलब खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में, उसमें भी खासकर वनडे क्रिकेट में. मैं महान शब्द का इस्तेमाल ऐसे ही नहीं करता हूं.'

बाबर ने वनडे में कोहली को लगभग पछाड़ दिया

बिशप ने कहा, 'औसत और शतकों के साथ बाबर ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. मैं मानता हूं कि बाबर ने अपने पड़ोसी विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में लगभग पीछे छोड़ दिया है. यदि टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो इसमें बाबर की प्रोग्रेस अभी जारी है. मैं आश्चर्यचकित हूं कि उन्होंने टेस्ट में अभी तक वह नंबर क्यों हासिल नहीं किए.'

वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा, 'बाबर आजम अब टेस्ट में भी बेस्ट होने लगा है. खासकर तकनीकी तौर पर वह शानदार है. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में बाबर आजम भी टेस्ट क्रिकेट में टॉप-3 या टॉप-4 प्लेयर्स में शामिल होगा.'

Advertisement

कोहली के मुकाबले आधे वनडे भी नहीं खेले बाबर ने

बाबर आजम ने अब तक 40 टेस्ट, 89 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. इसमें बाबर ने टेस्ट में 2851 रन, वनडे में 4442 रन और टी20 में 2686 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर ने क्रमशः 6, 17 और एक शतक भी लगाया है.

जबकि विराट कोहली ने 101 टेस्ट, 260 वनडे और 97 टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 8043, 12311 और 3296 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए.

 

Advertisement
Advertisement