Axar Patel Bowling against England T20 World Cup Semi-Final: इंग्लैंड की टीम 172 रनों के टारगेट को शानदार तरीके से पीछा कर रही थी... सब कुछ इंग्लैंड के मुताबिक चल रहा था. लग रहा था कि इंग्लैंड कहीं फिर से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल रिपीट ना कर दे, जहां भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पूरी लय में लग रहे थे. वह भारतीय गेंदबाज खासकर अर्शदीप पर हमला बोल चुके थे. उनके दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में बटलर ने 3 चौके जड़े और 13 रन बटोरे थे.
मैदान पर रोहित शर्मा की टेंशन बटलर का फॉर्म देखकर बढ़ गई, वहीं, टीवी पर चिपके फैन्स भी सोच रहे थे कि अब क्या होगा...? टीवी पर कमेंट्री कर रहे नवजोत सिद्धू ने कहा कि अब गुरु स्पिनर को लाना ही होगा. शायद सिद्धू का यह कहना था और रोहित ट्रम्प कार्ड के तौर पर अक्षर पटेल को ले आए. 3 ओवरों में अंग्रेज टीम 26 रन बना चुकी थी.
अक्षर पटेल ने बॉलिंंग रनअप लिया, जोस बटलर भी तैयार थे. लेकिन गेंद का सामना करने से पहले ही बटलर तय कर चुके थे कि वह 'रिवर्स स्वीप' अटैम्प्ट करेंगे. फिर अक्षर की गेंद बटलर के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद हवा में उछल गई, जिसे गपचने में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं की.
बस यही गेंद और यही विकेट... पूरा मैच भारत की झोली में आ गया. क्योंकि इन्हीं जोस बटलर ने 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली थी और भारत को तब 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
टीममेट्स के बीच 'बापू' के नाम से मशहूर अक्षर पटेल ने जिस तरह पावरप्ले में आकर बटलर को आउट किया उससे पूरे मैच का जज्बात और हालात दोनों ही बदल गए. बटलर ने 15 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली.
अक्षर ने ओवर की पहली गेंद पर लिया विकेट
खास बात यह रही कि अक्षर ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर का शिकार किया, यह मैच का चौथा ओवर था. कप्तान बटलर को निपटाने के बाद अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो (0) को अपने दूसरे ओवर (मैच का छठा ओवर) की पहली गेंद पर आउट किया. इसके बाद मोईन अली को भी अक्षर पटेल ने अपने तीसरे ओवर (मैच का आठवां ओवर) की पहली गेंद पर 8 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों स्टम्प आउट करवाया. यानी अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जब भी शुरुआती 3 ओवर की पहली गेंद फेंकी, उन्होंने विकेट लिया. अक्षर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने इससे पहले मैच में 6 गेंदों पर 10 रन भी बनाए थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अक्षर का प्रदर्शन
अक्षर पटेल के लिय यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 यादगार रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में उन्होंने जिस तरह मिचेल मार्श का कैच पकड़ा उसे फैन नहीं भूले होंगे, यह मैच का टर्निंग प्वाइंट बना. वहीं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जरूरी समय पर 18 गेंदों पर 20 रनों की जरूरी पारी खेली थी. इस मुकाबले में उन्होंने एक विकेट भी झटका था. यानी अक्षर ने तब डिलीवर किया जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. कुल मिलाकर वह इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए 'अनसंग हीरो' रहे हैं. उन्होंने 7 मुकाबलों में 15.50 के एवरेज और 6.88 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं. वहीं कुल 45 रन बनाए हैं.
अक्षर पटेल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
14 टेस्ट, 55 विकेट, 646 रन
57 वनडे, 60 विकेट, 489 रन
59 टी20, 57 विकेट, 406 रन