इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने शनिवार को चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन एक ऑस्ट्रेलियाई फैन को ऐसा जवाब दिया कि स्टेडियम में मौजूद फैन झूम उठे. जब फैन ने उन्हें चिढ़ाने के लिए पूछा कि क्या उन्हें बीयर चाहिए? दरअसल, डकेट हाल ही में सुर्खियों में थे, जब एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नशे की हालत में टीम होटल वापस जाने का रास्ता ढूंढने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे. यह वीडियो उस समय सामने आया, जब इंग्लैंड एडिलेड में तीसरा टेस्ट हारकर पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ऑस्ट्रेलिया को दे चुका था.
फील्डिंग के दौरान डकेट को ट्रोल कर रहे थे फैन
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन, जब डकेट डीप में फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक फैन ने उन पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या उन्हें बीयर चाहिए. हालांकि, डकेट ने इस स्लेज को खेल भावना के साथ लिया और हाथ हिलाते हुए मुस्कराते दिखे. उनके जवाब को स्टेडियम में मौजूद फैंस ने गर्मजोशी से सराहा.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत इंग्लैंड के दो प्लेयर्स का वीडियो VIRAL, एशेज की शर्मनाक हार के बीच जश्न पर उठे सवाल
मौजूदा सीरीज़ में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद, डकेट ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड की जीत की नींव रखने के लिए अहम 34 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए इस बेहद असामान्य और यादगार दो दिवसीय टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया में अपनी 18 मैचों की जीत की सूखी लकीर को खत्म किया और एशेज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया. क्रिकेट इतिहास के सबसे अजीब मुकाबलों में से एक माने जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट की दूसरी शाम ही 175 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और सीरीज़ को 3-1 पर ला खड़ा किया.
यह भी पढ़ें: Ashes 2025: 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, कंगारुओं को 4 विकेट से हराया
कठिन बल्लेबाज़ी परिस्थितियों के बावजूद इंग्लैंड के ‘बैज़बॉलर्स’ ने हालात का भरपूर फायदा उठाया और आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में उन्हें अपनी आक्रामक और बेखौफ शैली के अनुकूल परिस्थितियां मिलीं. इंग्लैंड ने महज 33 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. चार विकेट से मिली इस जीत ने हजारों ट्रैवलिंग इंग्लिश फैंस को रोमांचित कर दिया, जिन्हें इस निराशाजनक दौरे के बाद जश्न मनाने का मौका मिला.
हालांकि, पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया अब भी 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. सीरीज़ का आखिरी टेस्ट 4 से 8 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.